पिछले दो साल भर में सेकड़ो चोरियों को अंजाम देकर चोर निलकल गये है | कुछ चोर भी लोगो ने दबोच कर पुलिस के हवाले किये और पत्रकारों की सहायता से दबोचे गये चोरो को कोर्ट से सजा भी हो गयी है | इससे अलावा पुलिस अब तक किस्मत के भरोसे ही चल रही है | शहर से दर्जनों वाहन चोरी हो गये है परन्तु पुलिस CCTV खंगालने के आलावा कुछ नहीं कर सकी है इससे अलावा दर्जनों चोरी के मामलो ने तो अब तक FIR ही नहीं दर्ज की गयी है ताकि कागजो में चोरी के मामले काम दिखाये जा सके |
पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 4 शिवा काॅलोनी में शातिर बदमाश मकान मालिक और किराएदार के घर पर पूरी तरह हाथ साफ कर गए। इसके तहत घर के मालिक की ढाई लाख के गहने, टीवी, फ्रिज, गैस सिलेंडर सब कुछ समेट कर ले गग है। एक ही रात में बदमाश मालिक और किराएदार के घरों का सारा सामान समेट कर फरार हो गए है। बदमाश ने ट्रक जैसे वाहन में इत्मिनान से पूरे घरों को साफ किया है। इस बारे में मकान मालिक हिमांशू चंदेल ने बताया वह छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने गये थे, जब 13 जुलाई को वापिस लौटे तो होश उड़ गए।
मकान मालिक हिमाशू चंदेल ने बताया कि उनके ढाई लाख की ज्वैलरी, एक एलईडी, बर्तन, कुलर, फ्रिज, कंप्यूटर, आरओ, गैस सिलेंडर, गैस चुल्हा, सारे बर्तन बदमाश चोरी कर ले गए। वही रविंद्र सिंह ने बताया कि वह एक जुलाई को रिश्तेदारों के यहां शादी में गया था, लेकिन जब वह 13 जुलाई को वापिस आए तो घर के ताले टूटे हुए थे और पूरा घर खाली पड़ा था। किराएदार के घर से बदमाश 12 हजार, एलईडी, होमथियेटर सोनी, एचडी कैमरा आदि सामान लेकर चंपत हो गए है। दोनों पीड़ितो ने बताया कि ऐसा लगता है बदमाश खुलेआम घूम रहे है व चोरो को पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा है । इतना सामान ले जाने के लिए कम से कम कोई गाड़ी जरुर ई होगी , जिसमें बदमाश पूरे घरों का सामान ले उडे। उधर इस बारे में डीएसपी प्रमोद चौहान ने कहा कि उन्हें चोरी की शिकायत मिल गई है व सुरक्षा वयवस्था बढ़ाने के लिए चोंकीदारो की नियुक्ति के बारे में विचार हो रहा है जनता से 50 रुपए लेकर हर वार्ड में चोंकीदार की नियुक्ति की जाएगी |