पुलिस ने बिरोजा माफिया पर कसा शिकंजा,  बिरोजे से लदी पिकअप पकड़ी           

पच्छाद में बिरोजे का अवैध कारोबार जोरों पर जारी है इसी कड़ी में पुलिस ने बिरोजे से भरी एक पिकप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। वाहन चालक खुलेआम बिरोजे की तस्करी कर रहे थे। पुलिस को यह कामयाबी उस समय मिली जब धरयार-नारग मार्ग पर लाल टिककर के समीप खड़ी पुलिस टीम ने मढ़ीघाट की तरफ से आ रही एक पिकअप 64ए 7770 को चेकिंग के लिए रोका जिसमें बिरोजा था।

पुलिस ने चालक से कागजात दिखाने को कहा लेकिन वे उसमें असमर्थ पाए गए। पिकअप में बिरोजे के 79 टीन के लदे थे। पुलिस राजगढ़ से किसी दूसरे मामले की तफ्तीश करके वापिस लौट रही थी। पुलिस ने पिकअप में मौजूद ड्राइवर श्याम शर्मा व उसके सहयोगी राकेश को गाड़ी सहित हिरासत में ले लिया और आईएफ एक्ट की धारा 41,42 व आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कारवाही शरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी राजगड योगेश रोल्टा ने की।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!