सिरमौर में फ़िल्मी अंदाज में लूटे 7 लाख |

आप भी हो जाये सावधान ! फेरी लगाने वालों के झांसे में न आएं |

घर घर फेरी लगाकर कई तरह के धंधे करने वाले अजनबी लोगों से हमेशा सावधान रहना चाहिए यदि सावधानी नहीं बरती तो सराहां के दो व्यापारियों की तरह लाखों गवाने के बाद लकीर पिटते रह जाओगे। इन दिनों प्रदेश में एक गैंग अलग अलग तरीके अपनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रही है। पिछले दो दिनों में सराहां में पैश आई दो अलग अलग घटनाओं में कुछ शातिर लोग 7 लाख की रकम लूट गए। बस अड्डे पर कबाड़ी का धंधा करने वाले जगदीश व व्यापारी अरुण के साथ पेश आई इस अजीबोगरीब घटना से सभी सकते में आ गए हैं। इस गैंग के सदस्य बड़ी सोची समझी साजिश के तहत पहले एक विशेष तरह की धातु खरीदने के बहाने से आते हैं और फिर दूसरी पार्टी उस तरह की धातु बैचने उसी व्यक्ति के द्वार पहुंच जाती है। जब उस व्यक्ति को पूरी तरह विश्वास हो जाता है तो उससे मोटी रकम लेकर लुटेरे रफूचक्कर हो जाते हैं।

You may also likePosts

रातों रात अमीर बनने के चक्कर में लूटे सराहां के दो व्यापारी सदमे में

सराहां में बड़े ही नाटकीय अंदाज में ऐसा ही कुछ हुआ। 19 जून को यहां इलेक्ट्रॉनिक धातु का पुराना सामान खरीदने के बहाने अरबाज अली नामक व्यक्ति आया। उसने इन्हें धातु के सैंपल दिखाए और यह कहकर चलता बना कि यदि कभी इस तरह का सामान हो तो मुझे फोन करना। अगले ही दिन मुस्तफाबाद से एक व्यक्ति आता है और वह भी पहले वाले की तरह अपनी बात बोलकर चला गया। फ़िल्मी अंदाज में उसी दिन सांय राजेश नामक व्यक्ति पहले वाले दोनों लोगों द्वारा बताई गई धातुओं का खरीददार बनकर सराहां में आता है। मोलभाव कर वह यहां कुछ सैंपल छोड़ जाता है। अच्छी खासी कमाई का लालच देकर उन्होंने कहा कि यह कंप्यूटर, मोबाईल और टावर में लगने वाली विशेष तरह की चिपें हैं जो चांदी से बनी और इनमें हीरे के कण होते हैं। पुरानी होने पर इन्हें बदल दिया जाता है। और इस एक पार्ट की कीमत 800 रुपये है। जब उन्होंने खरीदने वाली पार्टी से फोन पर इस बाबत बताया तो वे दोनों सैंपल देखने आ गए। उन्होंने एक पार्ट की किमत 1000 लगाई। इस तरह लालच में आए इन लोगों ने 60 हजार का माल खरीदकर 80 हजार में दूसरी पार्टी को बैच दिया। इस तरह विश्वास जीतकर ये शातिर दोनों व्यापारियों को 7 लाख का चुना लगा गए।

एसपी सौम्या संम्बशिवन ने कहा की इसमें दोनों पार्टियों में आपसी सूझबूझ से सौदेबाजी और पैसों का लेनदेन हुआ है पुलिस ने शिकायत ले ली है मामले की जांच की जाएगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!