सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए हिमाचल पुलिस के अधिकारियों और जवानों का अब नार्को टेस्ट होगा। इसके लिए सीबीआई इन सभी को यहां से ले गई है। इन्हें अभी चंडीगढ़ ले जाया जा रहा है और फिर दिल्ली भी भेजा सकता है। ऐसे में इनसे चंडीगढ़ में पूछताछ होगी और नार्को टेस्ट के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा। बताते हैं कि सीबीआई की टीम इन्हें आज यहां से ले गई। रात को ये सभी कड़ी सुरक्षा में बालूगंज थाने में रखे गए थे और सुबह उन्हें चंडीगढ़ को ले गए। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए चंडीगढ़ से विशेष टीम आई थी। सीबीआई इनसे गुड़िया मामले में कड़ी पूछताछ करेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि उन्होंने जांच में क्या पाया था।
और गिरफ्तारियां भी कर सकती है सीबीआई
जानकारी के मुताबिक आज सुबह सीबीआई की टीम आईजी जहूर जैदी समेत सभी पुलिस कर्मियों को ले गई। अब इनसे सीबीआई पूछताछ करेगी और इस दौरान सच उगलवाने के लिए वह इनका नार्को टेस्ट भी करवाएगी। इन पुलिस कर्मियों से पूछताछ के बाद सीबीआई और गिरफ्तारियां भी कर सकती है। सीबीआई ने इन्हें कोटखाई में पुलिस हिरासत में गुड़िया रेप व मर्डर मामले के एक आरोपी सूरज की हत्या में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने इन्हें कल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। वहां से ये सभी सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे गए हैं। इनका पुलिस रिमांड मिलने के बाद सीबीआई अब पूछताछ करना चाहती है इसके लिए ही इन्हें दिल्ली ले जाया गया है।