(विजय ठाकुर )एटीएम में पैसे डालने जा रहे कर्मचारियों से लूटपाट करने वाले तीनों आरोपियों को बद्दी पुलिस ने हरियाणा से धर दबोचा है। इसके साथ ही पुलिस ने लूट के 17 लाख रुपए भी आरोपियों से बरामद कर लिए है, जबकि बाकी पैसों के बारे में पूछताछ जारी है। एसपी बद्दी बशेर सिंह ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने बद्दी और पिंजौर के बीच पड़ते सूरतवाला चरनिया से पकड़ा गया है।
पकड़े गए आरोपियों में दीप सिंह, हरनिश और तरसेम शामिल हैं।
एसपी बद्दी ने बताया कि दीप सिंह प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी रह चुका था और उसमें एक महीने काम करने के बाद जॉब छोड़ दी थी, लूट का प्लान और सारी जानकारी उसी ने जुटाई थी। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौर रहे कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम में पैसा डालने जा रहे कर्मियों से बाइक सवार बदमाश 8 जून को 29 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे। दोनों कर्मचारी बाइक से ही बिना किसी सुरक्षा के 29 लाख रुपए एटीएम में डालने के लिए ले जा रहे थे। जैसे से ही वे भुड्ड के पास पहुंचे तो वहां पर बिना नंबर की बाइक पर पहले ही तैयार बैठे लूटेरों ने चाकू की नोंक पर उनसे पैसों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। यह वारदात विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।