पुलिस स्टेशन पुरूवाला की टीम ने एक आरोपी को नशीली दवाओं की 30 शीशियो सहित गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार गुरविंदर सिंह उर्फ बिंदर उम्र 28 वर्ष निवासी पट्टी नथा सिंह के घर से तलाशी के दौरान नशीली दवाओं की 30 शीशिया बरामद की है जो कि उसके घर के एक कमरे में लोहे के ट्रक में छुपा कर रखी हुई थी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है पकड़ी गई नशे की खेप में 30 शीशिया है जिसमें प्रत्येक में 100 मिली लीटर के हिसाब से 3000 मिलीलीटर नशे की मात्रा है जो कि एक कमर्शियल क्वांटिटी है तथा नशे की यह मात्रा कोडीन है
आरोपी इस नशे की खेप को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाता था तथा इलाके के युवाओं को बेचता था मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले में आगामी कानूनी कार्रवाई जारी है