Khabron wala
दिनांक 30-07-2025 को जब पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू मौजूद थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक रोहित नामक व्यक्ति काफी समय से चिटटा/हैरोईन बेचने का धन्धा कर रहा है जो आज भी जिरकपुर गया था जहाँ से वह चिट्टा/हैरोईन लेकर बाईपास वापिस शामती की तरफ आ रहा है। *इस सूचना पर पुलिस थाना सदर सोलन की उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये शामती बाईपास बाईफिकेशन पर तुरन्त नाकाबन्दी करके गाड़ी को चैक किया गया तथा आरोपी रोहित जोशी पुत्र स्व० श्री हरिचन्द निवासी गांव व डा०खा० कुनिहार तह० अर्की जिला सोलन हि०प्र० उम्र 33 वर्ष को 10.45 ग्राम चिटटा/हैरोइन सहित गिरफतार किया गया।* जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया । इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान उक्त आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल भी की गई जो पड़ताल के दौरान उक्त आरोपी के विरूद्र पुलिस थाना सदर सोलन में वर्ष 2022 में जान से मारने की धमकी देने का एक मामला में पंजीकृत होना पाया गया । गिरफतार आरोपी को पाँच दिन की पुलिस हिरासत में लेकर जांच जारी है।