शनिवार को जिला सिरमौर में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। इनमें ददाहू के गाँव खलकर का 21 वर्षीय युवक कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है।
इसके अलावा पांवटा क्षेत्र के पुरुवाला से 68 वर्षीय व्यक्ति, एक निहालगढ़ पांवटा साहिब का 29 वर्षीय युवक व मतरालिओ पांवटा साहिब की 33 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है।