मुख्यमंत्री ने ऊना में किए विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण

( जसवीर सिंह हंस ) राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य पिछले पांच वर्षों के दौरान उपेक्षित रहे क्षेत्रों पर विशेष बल देते हुए राज्य का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित बनाना है। यह बात मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना जिला के बसदेहड़ा में एक विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने प्रतिशोध की भावना के साथ कार्य किया और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदियों द्वारा प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों की अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य में भाजपा संगठन की प्रतिबद्धता तथा निष्ठा के कारण सत्ता में आई। उन्होंने भाजपा को वापिस सत्ता में लाने के लिए राज्य भाजपा अध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की।

You may also likePosts

उन्होंने कहा कि आज भाजपा देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरी है, और इसका श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह को जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास ही पार्टी की असली ताकत है, जिसे हर हालत में बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को केन्द्र सरकार को मजबूत करने के लिए एक-जुट होना चाहिए ताकि देश को विश्व का मार्गदर्शक बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि राज्य की बागडोर संभालने के बाद पहले ही दिन राज्य सरकार ने वृद्धा पेंशन के लिये आयुसीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष करने का निर्णय लिया, जिससे हजारों वृद्धजनों को लाभ पहुंचा है और इसपर प्रति वर्ष 200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि व्यय की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018-19 के लिये उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में विकास की 28 नई योजनाओं को शामिल किया गया, जो लोगों के कल्याण के लिये राज्य सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष भी बजट में खामियां निकालने में असफल रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी नई योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गौ-सदन खोले जाएंगे तथा इनका रखरखाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को स्वास्थ्य उपचार सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य में नई स्वास्थ्य योजना शुरू की गई है, जिसके लिए बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष, केन्द्र से सहायता प्राप्त करने के लिए उनके दिल्ली जाने के खिलाफ है, जो उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने बसदेहड़ा कॉलेज के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा की। आदर्श विद्यालय के निर्माण के लिए 40 लाख रुपये, ऊना में सड़कों को पक्का करने के लिए 2.15 करोड़ रुपये, मेहतपुर-बसदेहड़ा में कम वोल्टेज की समस्या के सुधार के लिए 2.17 करोड़ रुपये, सन्तोषगड़ क्षेत्र में कम वोल्टेज के सुधार के लिए 3.74 करोड़ रुपये, लोअर बेदड़ा में वोल्टेज को सुधारने के लिए 45 लाख रुपये, क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वोल्टेज में सुधार के लिए 1.60 करोड़ रुपये, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झलेड़ा के लिए 40 लाख रुपये, ग्राम पंचायत अप्पर देहला में स्टेडियम के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये, ग्राम पंचायत मेहतपुर के लिए आईटीआई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बसदेहड़ा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करना, सासन तथा झाड़ोवाल माध्यमिक पाठशालाओं को उच्च पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने तथा राजकीय वरिष्ठ पाठशाला बसोली में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की टॉल बेरियर में छूट प्रदान करने की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 53.93 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले देलहां से दयाला-मोहल्ला सम्पर्क सड़क की आधारशिला रखी। सड़क निर्मित होने पर देलहां, मेहतपुर, जलेहड़ा, बनगड़ तथा फटेवाल पंचायतों के 23 हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित करेगी। उन्होंने 177.92 लाख रुपये की लागत से निर्मित शस्त्रागार मंजिल का लोकार्पण किया। उन्होंने 51 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले टाईप-2 आवासों तथा प्रथम आईआरबी बटालियन के बैरेकों की आधारशिला भी रखी।

मुख्यमंत्री ने जलेहड़ा में 110.85 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आरटीओ बैरियर की आधारशिला रखी। इसका निर्माण होने पर देहलां, मेहतपुर, जलहेड़ा बनगड़ तथा फटेवाल पंचायतों के 23 हजार लोग लाभान्वित हांगे। मुख्यमंत्री ने बनगड़-फटेवाल सड़क पर 409.47 लाख रुपये की लागत से फटेवाल खड्ड पर निर्मित तीन पुलों के लोकार्पण किए। उन्होंने जिला कारागार बनगड़ में 312 लाख रुपये की लागत निर्मित टाईप-2 और टाईप-3 क्वाटर तथा बैरेकों का भी उद्घाटन किया।

इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने छत्तरपुर-ढाण्डा में 504.58 लाख रुपये की लागत से निर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र नगनोली, मालुकपुर, फतेहपुर, सन्तोषगढ शहर, अजोली, माजरा, बिनयवाल, सनोली, पेखुवाल, झाड़ोवाल, कुठाड़-कलां, कुठाड़ खुरद, सुनेहरा, रामपुर, छत्तरपुर तथा ढाडा गांवों की 30 हजार से अधिक की आवादी की कम वोल्टेज की समस्या का समाधान करेगा। प्र्रथम आईआरबी के कमान्डेंट एस.आर. राणा ने मुख्यमंत्री को बटालियन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1.25 लाख रुपये का चेक भेंट किया। पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु मिश्रा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने जलग्रां-पेखुबेला-भरोलियां सड़क में पेखुबेला खड्ड पर पुल की आधारशिला भी रखी।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री वीरेन्द्र कंवर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में पूर्व कांग्रेस सरकार के वित्तीय कुप्रबन्धन व फिजूलखर्ची के कारण प्रदेश 46,500 करोड़ रुपये के कर्ज तले आ गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने प्रदेश में केवल माफिया राज को ही बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश विकास की उंचाइयों को हासिल करेगा।

स्वास्थ्य मंत्री श्री विपिन कुमार ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगों के कल्याण के लिए नई योजनाओं की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि गरीब मरीजों के उपचार के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना की बजट में घोषणा की गई है। केन्द्र सरकार द्वारा ऊना के लिए 500 करोड़ रुपये का पीजीआई सैटेलाईट केन्द्र स्वीकृत किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस केन्द्र के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में नए मेडिकल कॉलेज का कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा।

सांसद अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री का उनके संसदीय क्षेत्र में करोड़ों की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री का सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए बिना आय सीमा के पेंशन के लिये आयु सीमा को 80 वर्ष से 70 वर्ष करने तथा राज्य के पंचायती राज संस्थानों के चुने गए जन प्रतिनिधियों के मानदेय को बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश के लोगों के लिए 55 करोड़ रुपये की नमो स्वास्थ्य देखभाल योजना आरम्भ की है।

राज्य भाजपा के अध्यक्ष श्री सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश में जय राम ठाकुर का होना देश और प्रदेश के लोगों के लिये वरदान है और दोनों ही विनम्र व स्वच्छ छवि की पृष्ठभूमि से सम्बन्ध रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व सरकार ने बड़े-बडे़ दावे व झूठे वायदे ही किए और जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में गत पांच वर्षों के दौरान विकास पूरी तरह पिस गया। उन्होंने कहा कि गत पांच वर्षों के दौरान उनके विधानसभा क्षेत्र में एक भी विकास कार्य की नींव नहीं रखी गई। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न मांगों बारे जानकारी दी। उन्होंने केन्द्र सरकार का ऊना में पीजीआई का सैटलाइट सेंटर स्वीकृत करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में यह विधानसभा क्षेत्र आदर्श बन कर उभरेगा।

जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री बलबीर बग्गा ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री का ऊना के लोगों के लिए करोड़ों की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण के लिए आभार व्यक्त किया।ऊर्जा मंत्री श्री अनिल शर्मा, पूर्व मंत्री श्री प्रवीण शर्मा, गगरेट के विधायक श्री बलबीर चौधरी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!