पांवटा साहिब : अल्सर के फटने से हुई थी व्यक्ति की मौत , सुबह खेतो में मिला था शव

( जसवीर सिंह हंस )  माजरा थाना के तहत ग्राम सैनवाला के बेहड़ेवाला में बुधवार की सुबह खेत में लहूलुहान शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जा शव की पहचान टेहल सिंह उम्र 55 वर्ष पुत्र जगीरीराम निवासी बेहड़ेवाला पांवटा साहिब के रूप में हुई है। लोकनिर्मान विभाग में बतौर रोडरोलर ड्राईवर कार्यरत मृतक टेहलराम रोज़ाना अपने खेतों में फसलों की रखवाली के लिये ही सोया करता था। जिसका आज सुबह लहूलुहान शव बरामद हुआ।

माजरा थाना के तहत बेहडेवाला में आज सुबह स्थानीय निवासी बलविंदर सिंह के उस वक्त होश उड गये जब उसने खेत में अपने पिता को मंजे पर लहुलुहान पडा देखा। जिसके बाद तुरंत 108 ऐंबुलेंस की मदद से उसे सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक टेहलराम घर के पास अपने खेतों में रात को रखवाली करने जाया करता था और वही सोता था। मृतक के नाक व मुंह से काफी खून बह रहा था और सारे कपडे व  जिस खाट पर वो सो रहा था वो  खून से लतपत पाई गई थी।जिसके बाद  पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी थी ।

You may also likePosts

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया की शव का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में करवाया गया उन्होंने बताया की फोरेंसिक के एक्सपर्ट डॉक्टर के मुताबिक़ मृतक के पेट में अल्सर था अल्सर के फटने से उसकी मौत हुई हे डीएसपी ने बताया की शव को परिजनों को सौप दिया हे व पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!