( जसवीर सिंह हंस ) सोलन के गुरूद्वारा साहिब सपरून मे सालस पंथ सृजना दिवस , बैसाखी का पर्व श्रद्धा भवना एवम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर गुरूद्वारा साहिब में अखण पाठ के भोग डाले गये और कीर्तन दरबार का अयोजन किया गया । कीर्तन दरबार में तरविंदर सिंह सबरवाल ने विशेष रूप से शिरकत की। कीर्तन दरबार मे स्थानीय रागी जत्थो सहित वा पंथ के महान किर्तनीये हजूरी रागी गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब से भाई गुरपाल सिंह जी ने विशेष रूप से कीर्तन किया । रागी जत्थे द्वारा शबद किर्तन गायन कर लोगो को गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा सिख पंथ की रचना करने के बारे मे बताया और संगत को गुरू साहब के बताये रासते पर चलने का आह्वाहन किया । इस अवसर पर लंगर का भी आयोजन किया गया ।
गुरुद्वारा साहिब सपरून के प्रधान अमरप्रीत सिंह ने प्रदेश वासियो को बैसाखी की बधाई देते हुए कहा कि सिख पथ के दसवे गुरू गुरूगोविंद ने हमें ऊंच नीच, जात पात,की भावना से ऊपर उठकर मिलजुल कर रहना सिख्या है उन्होने कहा की गुरसाहिब ने जिस तरह अपना परिवार व् बच्चो को देश व् धर्म के लिए बलिदान कर दिया उसी तरह हमें भी देश की खातिर सबकुछ निछावर करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होने कहा की हम सबको गुरु साहिब के बताये रस्ते पर चलना चाहिए