( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर जिला के एक बहादुर बेटे अजय के जम्मू कश्मीर में शहीद होनेे के बाद आज उसके पार्थिव शरीर हैलीकाॅप्टर के माध्यम से पहले जिला मुख्यालय नाहन में स्थित आर्मी ग्राउंड में लाया गया। यहां प्रशासन की तरफ से डीसी सिरमौर ललित जैन सहित सैन्य अधिकारियों ने बेटे की शहादत को नमन करते हुए उसे श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वाया सड़क मार्ग होते हुए पार्थिव शरीर शहीद के पैतृक गांव ले जाया जा रहा है, जहां शहीद की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत मंगलवार कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में आतंकी हमले में शहीद हुए हिमाचली जवान श्री अजय कुमार की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री अजय कुमार सिरमौर जिले की राजगढ़ तहसील की कोटला-पंझोला पंचायत के थुरग गांव से संबंध रखते हैं और जम्मू-कश्मीर में 42-राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे।
उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है तथा दिवंग्त आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। राज्यपाल ने कहा कि श्री अजय कुमार ने देश लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं और देश के लोग इस महान बलिदान के लिए हमेशा बहादुर सिपाही के ऋणी रहेंगे। मुख्यमंत्री ने सांत्वना संदेश में कहा कि हिमाचल प्रदेश वीर जवानों की भूमि रही है और श्री अजय कुमार ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है।