बेरोजगारी समस्या से निपटने तथा देश की तरक्की के लिए स्वरोजगार एवं उद्योगों का सृजन होना अति आवश्यक है यह उदगार उपायुक्त विवेक भाटिया ने प्रकट करते हुए बताया कि जिला बिलासपुर में उद्योग विभाग द्वारा 1,515 उद्योग स्थापित व पजीकृत किये है जिनमें कुल 886.91 करोड़ रूपये की पूजीं का निवेश हुआ है।
उन्होंनंे जानकारी देते हुए बताया कि इन उद्योगों के मााध्यम से 6 हजार तीन सौ तीन लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। उपायुक्त ने प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2017-18 में इस योजना के अन्तर्गत 99 लााख रूपये का ऋण तथा 30.77 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई जिससे 102 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हुआ है।
उन्होंनें मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा आगामी छः माह में कार्यान्वयन की जाने वाली इस योजना के अन्तर्गत स्थानीय उद्यम को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 18 से 35 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं को उद्योगों में 40 लाख रूपये तक के निवेश पर संयंत्र अथवा मशीनरी के निवेश पर 25 प्रतिशत उपदान दिया जाएगा।
उन्होनें कहा कि युवतियों व महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निवेश पर 30 प्रतिशत उपदान का प्रावधान होगा।
उन्होने मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना के सदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना सेवा तथा व्यापार क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के लिए बनाई गई है इसके अन्तर्गत खूदरा व्यापार, दुकान, रेस्टोरैंट, टूर आॅपरेटर, साहसिक पर्यटन, परम्परागत शिल्प इत्यादि कार्य शामिल होंगंे।
उन्होंनें जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में 30 लाख रूपये तक की राशि तक भूमि व मकान को छोड़ कर किये गये निवेश पर 25 प्रतिशत उपदान दिया जाएगा जबकि महिला उद्यमियों के लिए उपदान राशि 30 होगी तथा 30 लाख रूपये तक के ऋण पर 3 वर्षो के लिए तीन प्रतिशत व्याज अनुदान भी दिया जाएगा।
उन्होने नई राहें नई मजिलें योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय युवाओं में रोजगार बढ़ाने हेतु पर्यटकों को अनछुए क्षेत्रों में भी भेजने की योजना पर भी बल दिया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा अनछुए क्षेत्रों में सड़क परिवहन पार्किग एवं मूलभूत सुविधाओं की संरचना की जाएगी।