कौशल विकास के लिए योजनाओं की पूरी जानकारी आवश्यक

 

( जसवीर सिंह हंस ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने युवाओं का आह्वान किया कि वे उद्यमिता तथा कौशल विकास के लिए कार्यन्वित की जा रही योजनाओं की पूरी जानकारी प्राप्त करें ताकि भविष्य में इनसे लाभ प्राप्त कर वे स्वरोजगारी बन अन्य को भी रोजगार प्रदान करने में सक्षम हों। डाॅ. सैजल आज ग्राम स्वराज अभियान के तहत आजीविका दिवस के अवसर पर आयोजित आजीविका एवं कौशल विकास मेले को सम्बोधित कर रहे थे।

You may also likePosts

डाॅ. सैजल ने कहा कि आज का युवा पहले की तुलना में अधिक सजग है। युवाओं को संयम तथा अधिक से अधिक सुनने की शक्ति विकसित करनी होगी ताकि वे भविष्य में बेहतर नागरिक एवं उद्यमी बन सकंे।

उन्होंने कहा कि युवा असीमित ऊर्जा का भण्डार हैं तथा हम सभी का यह उत्तरदायित्व है कि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा एवं गति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि युवा ऊर्जा की सही गति ही देश को चन्द्रगुप्त मौर्य तथा अशोक जैसा नीति निर्धारक प्रदान करने में सक्षम है।

डाॅ. सैजल ने युवओं से आग्रह किया कि वे समय के महत्व को समझें तथा अपने भीतर सीखने की भावना विकसित करें। उन्होंने कहा कि सीख कर ही जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि भारत के खोए गौरव को पुनः प्राप्त कने के लिए युवाओं को जोश, होश एवं पूर्ण आत्मबल के साथ एकजुट होना होगा।

उन्होंने कहा कि मेक इन इण्डिया, स्टार्ट अप, कौशल विकास जैसी योजनाएं युवाओं को उचित राह दिखाकर आर्थिक सशक्तिकरण का बेहतर जरिया बन सकती हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि कौशल एवं उद्यमिता विकास की विभिन्न जानकारियां गांव-गांव तक पंहुचाने के लिए नियमित अन्तराल पर जागरूकता शिविर आयोजित करें।डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं स्वंय सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का शुभारम्भ किया तथा प्रदर्शनियों में गहरी रूचि दिखाई।

उन्होंने इस अवसर पर बुद्धराम ठाकुर, रामलाल ठाकुर, नमित गुप्ता, ओमप्रकाश, दिनेश, किरण कौंडल, परविन्दर जसवाल, पूजा शर्मा, सुभाष शर्मा, रोशल लाल सहित आई.टी.आई सोलन के होनहार छात्रों को सम्मानित भी किया।

प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोतम गुलेरिया ने इस अवसर पर कहा कि कौशल विकास से ही विकसित भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बेहतर कार्यन्वयन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 12,000 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। देश में इस योजना के तहत अभी तक 04 लाख 93000 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करें। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि कौशल विकास से अन्य को भी रोजगार देने में सक्षम बनें।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों एवं उद्यमियों को कौशल विकास की योजनाओं की सरगर्भित जानकारी प्रदान की।भारतीय जनता युवा मोर्चा के सोलन मण्डलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने सभी का स्वागत किया तथा मनोनीत पार्षद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भरत साहनी ने धन्यावाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

नालागढ़ के पूर्व विधायक के.एल. ठाकुर, बघाट बैंक के अध्यक्ष तथा सोलन जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता, प्रदेश भाजपा के सचिव रत्न सिंह पाल, भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद, प्रदेश भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक एच.एन कश्यप, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, सोलन भाजपा मण्डल के अध्यक्ष रविन्द्र परिहार, कोषाध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर, महामंत्री नरेन्द्र ठाकुर, भाजना जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, ग्राम पंचायत शामती के प्रधान संजीव सूद, बीडीसी कण्डाघाट के पूर्व अध्यक्ष नंदराम कश्यप, अन्य पदाधिकारी, छात्र, उद्यमी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!