पांवटा साहिब : रफ़्तार का कहर बाइक ट्रक से टकराई

रफ़्तार का कहर एक बार फिर से गुरु की नगरी पांवटा साहिब में देखने को मिला है जहाँ पर एक तेज रफ्तार बाइक के ट्रक से टकराने के बाद दो युवकों की जान पर बन आई ।

हादसा उस समय हुआ जब रविवार शाम पांवटा साहिब-शिलाई एनएच – 72 मार्ग पर ग्राम किशनकोट के नजदीक एक बाइक ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल इन युवकों को आपातकालीन वाहन सेवा 108 में इएमटी ओमप्रकाश और पायलट राकेश ने तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय गौतम कुमार पुत्र साहबराम निवासी पहाड़ीवाला ग्राम भगानी व दिनेश कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम भगानी तेज़ रफ्तार में अपनी मोटरसाइकिल को लहराते हुए पांवटा साहिब की ओर आ रहे थे। अचानक ही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आगे चल रहे एलपी ट्रक में जा टकराई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस दौरान वहां से गुजर रही 108 ने उन्हें सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया।वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में दोनों युवकों के सर, चेहरे व बाजुओं पर काफी गंभीर चोटें आई हैं तथा युवकों को नाज़ुक हालत के चलते उन्हें रेफर कर दिया गया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!