पेयजल व सिचांई सुविधाओं के लिये 2572 करोड़ का प्रावधान : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री  जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिले के विधानसभा क्षेत्र सिराज के केलोधार में विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने वर्तमान वित्त के दौरान राज्य के लोगों को पेजयल तथा सिंचाई सुविधाएं प्रदान करने के लिए 2572 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास हैं कि अधिक से अधिक क्षेत्र को सिंचाई सुविधा के अंतर्गत लाया जाए ताकि किसान पारम्परिक फसलों के बजाय फसल विविधिकरण को अपनाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकें। श्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका केलोधार का यह पहला दौरा है। मुख्यमंत्री ने इस दायित्व के लिए लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वर्षों के इन्तजार के उपरान्त मण्डी जिले को राज्य का नेतृत्व करने का मौका मिला है।

You may also likePosts

उन्होंने कहा कि पिछले चार माह के दौरान राज्य सरकार ने प्रदेश व लोगों के विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता देगी जिनकी अभी तक अनदेखी ही हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का कार्यभार संभालने के उपरान्त सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए वृद्धावस्ता की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया है और इसके लिए कोई आय सीमा भी नहीं रखी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के लोगों को उत्तरदायी, पारदर्शी तथा जबावदेह प्रशासन प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है।

उन्होंने कहा कि अवैध खनन, नशीले पदार्थों की तस्करी तथा अवैध वन कटान की घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए होशियार सिंह हैल्पलाइन आरम्भ की गई है। श्री जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए कांधा-बाह-बटान सड़क का विस्तारीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति तथा खुशहाली के पथ पर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि देश के 22 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं जो देश के लोगों में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने राज्य के लोगों से वर्ष, 2019 के चुनावों में प्रधानमंत्री को दिल से समर्थन देने का आग्रह किया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 358.53 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले कांधा-बाह-बटान सड़क (चरण-2) का भूमि पूजन किया। उन्होंने केलोधार में 74.26 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य कार्यालय भवन एवं आवास तथा लगभग 1.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलोधार के विज्ञान भवन की आधारशिला रखी।

उन्होंने केलोधार में आईपीएच उपमण्डल का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने केलोधार पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 15 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बाड़ा, सरोहा तथा परवाड़ा प्रत्येक के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा के अलावा महिला मण्डल केलोधार के लिए तीन लाख रुपये देने की भी घोषणा की। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य तथा बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से शिमला, कांगड़ा तथा हमीरपुर से प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने कहा कि लम्बे समय के इंतजार के बाद मण्डी संसदीय क्षेत्र ने श्री जय राम ठाकुर के रूप में प्रदेश को मुख्यमंत्री दिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी तथा संतुलित विकास सुनिश्चित हो रहा है। सांसद श्री राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि राज्य के लोग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह के आभारी हैं जिन्होंने श्री जय राम ठाकुर को राज्य का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पहले बजट में 30 नई योजनाएं शामिल की हैं।

उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य के मध्य बेहतर समन्वय के चलते हिमाचल प्रदेश देश का सर्वाधिक विकसित राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान मण्डी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की विकास के मामले में पूरी तरह से अनदेखी की गई। केलोधार ग्राम पंचायत की प्रधान जमना चौहान ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा पंचायत के लिए आईपीएच का उपमण्डल प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों का भी ब्यौरा दिया। शक्ति केन्द्र के अध्यक्ष जतिन्द्र कुमार ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। भाजपा के प्रवक्ता अजय राणा, भाजपा मण्डलाध्यक्ष शेर सिंह, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मण्डल की निदेशक रजनी ठाकुर, मण्डी के उपायुक्त ऋगवेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमर देव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!