जिला में सभी विभाग सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का बेहतर ढंग से कार्यान्वयन कर रहे हैं। तीव्र विकास के लिए विकासात्मक कार्यों में और अधिक सुधार लाने की आवश्यकता है ताकि ग्रामीण स्तर तक सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सके। यह उद्गार हमीरपुर संसद क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति( दिशा) की तिमाही समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में रेलवे लाईन, ए स , हाईड्रो इंजिनियरिंग कालेज, पेयजल योजनाओं की सुविधाएं आमजन से जुड़ी हुई हैं और इन योजनाओं पर सरकार द्वारा करोड़ो रूपए व्यय किए जा रहे हैं ताकि इन योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुुंच सके। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया इन योजनाओं को मुूर्त रूप देने के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध करवाने के लिए व हस्पतालों का आधारभूत ढांचा सुधारने के लिए करोड़ों रूपए की धनराशि उपलब्घ करवाई जा रही हैं ।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के हित के लिए जो भी सुविधाएं अथवा योजनाएं प्रदान की जा रही है उनका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि प्रत्येक पा़त्र व्यक्ति इन योजनाओं का सहजता से लाभ उठा सके। उन्होने स बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सुनिश्चित बनाएं कि कोई भी परिवार बिजली के बिना न रहे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वे भी अपनी पंचायत में सनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे।
उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि बरसात के मोैसम से पूर्व जिला में असुरक्षित स्कूल भवनों को चिन्हित कर उनकी सूची भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला 126 स्कूलों मे चल रही स्मार्ट क्लासिस में शिक्षा की गुणवता को परखने के लिए व निरीक्षण के लिए जिला के चुने हुए प्रतिनिधि व अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि सांसद भ्रमण योजना के तहत जिला के 10वीं व 12वीं के मेरिट में आए हुए 20 से 25 विद्यार्थियों के नाम भेजें ताकि उन्हें सांसद भ्रमण योजना के तहत भ्रमण पर भेजा जा सके।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में प्लास्टिक की बोतलों को संग्रहित करने के लिए कोलेक्शन सैंटर बनाया जाएगा उसके उपरांत उनमें पौधरोपण करके एक भव्य वर्टीकल गार्डन का स्वरूप दिया जाएगा जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण ही होगा अपितु सुन्दर मनोरम दृश्य भी देखने को मिलेगा। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे ऐसे भवनों को चिन्हित करें जिनकी मुर मत व सजावट कर आमजन के लिए समारोह व अन्य कार्यक्रमों के लिए प्रयोग में लाए जा सके।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में निर्मित किए जा रहे भवनों में जल भंडारण टैंको के निर्माण का भी प्रावधान रखा जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यों की समीक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को प्रात्साहन देने के उदेश्य से उनके द्वारा तेैयार उत्पादों का ब्रांड सुनिश्चित करने के पश्चात बिक्री करने के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया ।उन्होंने कल्याण विभाग से कहा कि सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैशन के तहत 70 वर्ष की आयु में मिलने वाली पैशन सुविधा का प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित बनाए ताकि अधिक से अधिक पात्र बुर्जुग इसका लाभ प्राप्त कर सके।
उन्होंने कहा कि सांसद निधी के तहत जिला में 8 करोड़ से भी अधिक धनराशि आंवटित की गई है। उन्होंने स बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कार्य को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त धराशि की आवश्यकता है तो इस बारे ध्यान में लाया जाए और यदि किसी अन्य कारणवश कोई भी कार्य ल िबत है तो भी उसकी सूचना उपलब्ध करवाएं। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सांसद व विधायक निधि की राशि का सदुपयोग करके विकास योजनाओं के कार्यों को पूरा करने में सजगता और तत्परता लाएं ताकि विकास कार्यौं को गति मिल सके।
बैठक में आयुष्मान भारत, क्षय रोग, विद्युत , चिकित्सकों की कमी, लोक निर्माण विभाग, आईपीएच विभाग, कल्याण विभाग, कृषि, उद्यान, डीआरडीए, डीएफएससी, बीएसएनएल विभाग के अधिकारियों के साथ भी उनके विभाग से स बन्धित विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।इस अवसर पर विधायक सदर सुभाष ठाकुर, विधायक घुमारवीं राजेन्द्र गर्ग, विधायक झंडुता जेआर कटवाल ने भी अपने बहमुुूुल्य सुझाव दिए।
उपायुक्त विवेक भाटिया ने मु यातिथि को उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की अनुपालना करने के लिए स बन्धित विभागों की ओर से आश्वासन देते हुए कहा कि जिला के समस्त अधिकारी आपसी समन्वयकता से सभी विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करेंगे।इस अवसर पर जिला के तमाम विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहें ।