नाहन में 3.50 करोड़ से निर्मित दो पुलों का लोकापर्ण

 

( जसवीर सिंह हंस ) नाहन निर्वाचन की विभिन्न खडडो पर 13 वाहन योग्य पुलों को निर्मित करने की योजना है जिसमें से पांच पुलों का निर्माण पूर्ण हो चुका है जबकि 27 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले पांच पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर  है और शेष तीन पुलो की डीपीआर तैयार की जा रही है ।

You may also likePosts

यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने आज नाहन निर्वाचन में साढ़े तीन करोड़ ़ की लागत से निर्मित  दो वाहन चलने योग्य पुलों का लोकापर्ण के बाद बिक्रबाग और त्रिलोकपुर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए दी । उन्होने कहा कि पहला पुल दो करोड़ लागत से बिक्रमबाग के समीप सुकेती-खजूरना सड़क के खैरी का खाला पर और दूसरा पुल एक करोड़ 50 लाख की लागत से  त्रिलोकपुर खडड पर अंधेरी-पालियों सड़क के बुढड़ियों में निर्मित किया गया ।

उन्होने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र  के यह 13 पुल उनके  पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए  संघर्ष का प्रतिफल है । उन्होने कहा कि दस पुलों के लिए भारत सरकार द्वारा धन का प्रावधान कर दिया गया और तीन पुलों की डीपीआर बनने के उपरांत इन पुलों के लिए भी धन का प्रावधान किया जाएगा । उन्होने जानकारी दी कि मारकंडा नदी पर  देवनी-सलानी सड़क पर साढ़े 9 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त मझाड़ा खडड पर साढ़े सात करोड़, रूण खडड पर साढ़े तीन करोड़, मारकंडा नदी के डिमकी मंदिर के समीप साढ़े तीन करोड़ और कन्यौण खडड पर अढाई करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है ।

डॉ0 बिंदल ने कहा कि कि मार्कण्डेय नदी के तटीयकरण तथा इस नदी पर बांध निर्मित करने के लिए योजना तैयार की जाएगी ताकि इस नदी के साथ लगती कालाअंब, मोगीनदं इत्यादि पंचायतों की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होने के साथ साथ पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा । उन्होने कहा कि कालाअंब क्षेत्र में जल स्तर घटने से पानी की समस्या उत्पन्न हुई है तथा इस समस्या से निपटने के प्रभावी कदम उठाए जाएगें ।

उन्होने कहा कि सुकेती से बिक्रमबाग-देवनी-खजूरना के लिए 11 करोड़ की लागत से सड़क का उन्नयन करके इसको पक्का किया जा रहा है तथा इस घाटी का नामकरण मार्कण्डेय वैली के नाम से किया जाएगा। उन्होने कहा कि इस सड़क के बनने से इस क्षेत्र मे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा । उन्होने कहा कि सिरमौर की सीमा कालाअंब में पहाड़ी शैली का प्रवेश द्वार निर्मित किया जाएगा ।

इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष  विनय गुप्ता ने भी अपने विचार रखे और कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गतिशील नेतृत्व में सिरमौर जिला मे विकास का एक नया दौर आरंभ हुआ है । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने बजट में तीस नई योजना को शामिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है जिस पर कार्य करना आरंभ कर दिया गया है ।

इस मौके पर अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण महेश सिघल, अधीशासी अभियंता लोक निर्माण अनिल शर्मा, एसडीएम विवेक शर्मा, राम चंद्र प्रधान, सुशील कुमार, रामेश्वर सैनी, फजलू रहमान, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!