( जसवीर सिंह हंस ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला में 108 एंबुलेंस संबंधी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर ईएमई मनोज कुमार ने छात्रों को 108 एंबुलेंस से जुड़ी हर तरह की जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने 108 की कार्यशैली और कार्यविधि के साथ साथ एंबुलेंस में ही मरीजों के उपचार संबंधी तकनीकी जानकारी भी दी। जिला प्रभारी मनोज कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि 108 नंबर का कभी भी गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
इस नंबर पर कॉल करके आपातकाल में किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। लिहाजा, 108 पर फोन करके सही जानकारी मुहैया करवाई जानी चाहिए। 108 एंबुलेंस की सेवा मरीजों के लिए 24 घंटे उपलब्ध है। इसके साथ साथ उन्होंने इसके प्रोटोकॉल, एबुलेंस में उपलब्ध एईडी मशीन, आक्सीजन सिलेंडर, बीपी आपरेट्स, पल्स आक्सीमीटर के अलावा एंबुलेंस में हर समय उपलब्ध हर तरह के टीके व डिलीवरी किट के बारे में भी छात्रों को विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर एंबुलेंस की ईएमटी शिखा व पायलेट विपिन ने भी छात्रों को 108 के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई। साथ ही बताया कि 108 की सेवा किस तरह मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। इस मौके पर 9वीं से 12 कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया।