शिक्षा मंत्री ने डिग्री कॉलेज ददाहू का किया विधिवत शुभारंभ

You may also likePosts

शिक्षा मंत्री  सुरेश भारद्वाज ने आज राजकीय महाविद्यालय ददाहू में कक्षाओं का विधिवत शुभारंभ किया । उन्होने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इस महाविद्यालय में प्राघ्यापकों की नियुक्ति कर दी गई है ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो । उन्होने एसडीएम नाहन को निर्देश दिए कि इस डिग्री कॉलेज भवन के निर्माण के लिए शीघ्र भूमि का चयन किया जाए ताकि आगामी श्री रेणुकाजी मेले के दौरान इस महाविद्यालय के भवन निर्माण की आधारशिला मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के करकमलों द्वारा रखी जा सके । उन्होने कहा कि इस महाविद्यालय के भवन के निर्माण के लिए आरंभिक तौर पर दस लाख की राशि प्रदान कर दी गई है ।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा बिना बजट के प्रदेश में 17 डिग्री कॉलेज खोले गए परन्तु इन डिग्री कॉलेज के लिए केवल एक -एक लाख के बजट का प्रावधान किया गया था । उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पूर्व सरकार द्वारा अंतिम छः माह के दौरान की गई घोषणाओं की समीक्षा की गई और आवश्कता और लोगों की मांग के अनुरूप  डिग्री कॉलेज ददाहू को क्रियाशील बनाने का इस क्षेत्र की जनता की मांग पर सरकार द्वारा फैसला लिया गया ।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत छः मास के दौरान तीन हजार से अधिक विभिन्न श्रेणियों के अध्यापकों के पदों को भरा गया है । उन्होने कहा कि प्रदेश के जिला कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना में शिक्षको की कोई कमी नहंी है और शिमला और सिरमौर में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रभावी पग उठाए गए हैं ।
शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में रिक्त पड़े उप निदेशक के पदों को शीघ्र ही पदोन्नति के माध्यम से भरा जा रहा है । इसके अतिरिक्त वर्ष 2013 तक के सभी पात्र अध्यापकों की 33 हजार एसीआर मंगवा कर सभी तदर्थ पर कार्य कर रहे  प्रधानाचार्यों को नियमित किया गया है । उन्होने कहा कि स्कूलों में शीघ्र ही स्मार्ट वर्दी योजना आरंभ कर दी जाएगी जिसके लिए नागरिक आपूर्ति निगम को वर्दियां खरीदने के निर्देश दिए गए है ।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा में गुणवता लाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं तथा शिक्षा के ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया जा रहा है । उन्होने कहा कि स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए एसएमसी के माध्यम से प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो । उन्होने कहा कि बिरला पंचायत के ठंडोली और शामरा पंचायत के काथला में नए प्राथमिक स्कूल खोलने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा और उपयुक्त पाए जाने पर अगले शैक्षणिक सत्र से इन नए स्कूलों को क्रियाशील बनाया जाएगा ।
इससे पहले अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और ददाहू डिग्री कॉलेज को क्रियाशील बनाने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया । उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में रेणुका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है तथा गत 9 माह के दौरान इस निर्वाचन का प्रवास सात केबिनेट मंत्रियों द्वारा किया गया हैं जिससे विकास को गति मिली है ।
इस अवसर पर निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ0 अमरजीत शर्मा, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, एपीएमसी सिरमौर के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, रेणुका भाजपा मण्डलाध्यक्ष प्रतात तोमर, प्रताप सिंह रावत, उप निदेशक शिक्षा उमेश बहुगुणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
इससे पहले शिक्षा मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज ने श्रीरेणुका तीर्थस्थल पर स्थित भगवान परशुराम के प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना की ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!