उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत कोटला के मठेहण गांव में दोपहर के समय भीषण आग के कारण एक अढ़ाई मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। मठेहण गांव में दोपहर के समय अचानक एक अढ़ाई मंजिला मकान में आग लग गई। जिस कारण पल भर में ही 18 कमरों का मकान राख के ढेर में तबदील हो गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इस घर में 3 परिवार रहते थे।
स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि यह मकान गिरधारी लाल का था जिसमें वो अपने बेटों ठाकर के साथ रहता था। मकान में आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिलकर आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग इतनी तेज थी कि पल भर में ही सब कुछ जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि परिवार वाले अपना सामान भी बाहर नहीं निकाल पाए और इस दुर्घटना में 15 मवेशी भी जिंदा जल गए है। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना पुलिस व प्रशासन को भी भेज दी गई है