पांवटा साहिब : एल.ई.डी. लाइट लगाने वाली कम्पनी कर रही है गुंडागर्दी

(जसवीर सिंह हंस) शहर में एल. ई. डी. लाइट्स लगने का काम शुरू हो गया है | परन्तु एक दुखत बात यह  है की इसपर राजनीती भी शूरू हो गयी थी  और इसका उद्घाटन भी दो जगह हुआ था व निजी कम्पनी के जिम्मे ही अगले सात साल तक इन लाइट्स की देखरेख की जिम्मेवारी होगी परन्तु निजी कम्पनी के कर्मचारियों ने अभी से ही गुंडागर्दी शुरू करदी व पता नहीं आगले सात साल तक शहर की जनता को किस तरह तंग करेंगे | व कांग्रेस व भाजपा जो एल. ई. डी. लाइट्स के उद्घाटन पर राजनीती कर रहे थे अपना पल्ला झाड लेंगे |

आज वार्ड नंबर 3 में बद्री नगर में मेहताब गली के बाहर मैं रोड पर एक लाइट बदलने पहुचे जिनके साथ वार्ड नंबर 3 के पार्षद धनवीर कपूर भी थे जो  स्ट्रीट लाइट पहले सीधी उसको गली में बिलकुल इस तरह मोड़ दिया गया की कुछ लोगो के घर तक लाइट पहुच सके मजे की बात यह है की लोगो द्वारा शिकायत किये जानने पर एल.ई.डी. लाइट लगाने वाली  कम्पनी के कुछ लोग गुंडागर्दी पर उतर आए व बोले की हमारी मर्जी हम जहा मर्जी लाइट लगा दे | जो मर्जी कही भी  हमारी शिकायत करे हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता | शायद प्राइवेट कम्पनी होने के नाते उनको कोई डर नहीं है व कोई गड़बड़ होने पर नगरपालिका परिषद पांवटा साहिब भी अपना पल्ला झाड देगी |

You may also likePosts

इस बारे में नगरपालिका परिषद पांवटा साहिब के उपाअध्यक्ष नवीन शर्मा  व अध्यक्ष कृष्णा व नगरपालिका परिषद अधिकारी मधुकर कहते है कि ये लाइट गलत लगाई गयी है व कल ही इस लाइट को कल ही बदलवा दिया जायेगा | वार्ड नंबर 3 के पार्षद धनवीर कपूर का कहना है कि एक और लाइट सड़क की तरफ भी लगा दी जायगी व प्राइवेट कंपनी के लोग हमरी भी नहीं सुनते है हम कुछ भी नहीं कर सकते |

 

 

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!