सिरमौर जिला में छठे जनमंच कार्यक्रम का आयोजन शिलाई निर्वाचन के कमरऊ में किया गया जिसमें शिलाई क्षेत्र की 19 पंचायतों के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री बिक्रम सिंह द्वारा सुना गया था तथा अधिकांश शिकायतों का निपटारा मौके पर किया गया ।
इस मौके पर कुल 132 मामले ऑन लाईन और मौके पर प्राप्त हुए । जिनमें 59 शिकायतें शामिल थी जिनमें से 9 का निपटारा मौके पर किया गया । जबकि 73 मामले विभिन्न विभाग से संबधित मांगों के रूप में प्रस्तुत किए गए जिन्हें संबधित विभाग को दस के भीतर आवश्यक कार्यवाही हेतू प्रेषित किया गया ।
उद्योग मंत्री ने कहा कि इस शिविर में सबसे अहम बात यह रही कि टेली -मेडिसन सुविधा द्वारा चिकित्सको ने दस रोगियों की सीधी बात अपोलो अस्पताल दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सकों से करवाई गई और उनसे विभिन्न बिमारी के निदान बारे विस्तार से परामर्श लिया गया ।
उन्होने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसे प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को प्रदेश के प्रत्येक जिला के एक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाता है जबकि राज्य के बड़े जिला कांगड़ा, मण्डी और शिमला में हर माह दो जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि संबधित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं व शिकायतों का निपटारा मौके पर किया जा सके । उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में लोगों द्वारा उठाए गए मुददों को गंभीरता से लें और जिन विभागों को मामले प्रेषित किए गए है उनका दस दिन के भीतर समाधान करना सुनिश्चित करें ।
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शिलाई के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का मण्डल कार्यालय स्वीकृत किया गया है ताकि इस क्षेत्र में पेयजल संबधी सभी समस्याओं का निराकरण हो सके । उन्होने कहा कि शिविर में पेयजल संबधी काफी मामले आए है और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि जो योजनाऐं छुटपुट कार्य के कारण अधर में लटकी है उन्हे पूरा किया जाए ताकि लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध हो सके । इसके अतिरिक्त उन्होने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जो मामले जनमंच में विद्युत समस्या संबधी उठाए गए है उनका समयबद्ध निपटारा किया जाए और लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ।