नाहन : बच्चों का सर्वांगीण विकास अध्यापकों तथा अभिभावकों का नैतिक दायित्व

You may also likePosts

बच्चों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का  वास्तविक अर्थ व उद्देष्य है जोकि अध्यापकों तथा अभिभावकों का नैतिक दायित्व है तथा सच्ची षिक्षा के द्वारा ही बच्चे देष व समाज के सच्चे नागरिक बन सकते है। यह उद्गार गत संाय विधानसभा अध्यक्ष  ने एमबीएम न्यूज द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
         उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेष मंे वर्तमान सरकार षिक्षा मंे गुणात्मक सुधार के लिए वचनवद्ध है तथा प्रदेष में षिक्षा के सुदृढ़िकरण पर कुल बजट का 16 प्रतिषत हिस्सा खर्च कर रही है, इससे प्रदेष के सरकारी स्कूलों में षिक्षा से संबंधित मूलभूत सुविधाओं के  विकास तथा आधारभूत ढांचे को विकसित करने मंे मदद मिलेगी।
        उन्होंने कहा कि देष तथा प्रदेश  में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बल्कि उन्हें सही अवसर देकर निखारने की आवष्यकता है तथा एमबीएम न्यूज नामक संस्था इस दिषा मंे बहंुत ही सार्धक व सराहनीय प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आज चिकित्सा तथा साफ्टवेयर प्रौद्यागिकी के क्षेत्र में पूरा विष्व भारत का लोहा मान रहा है तथा पूरे विष्व मंे पचास प्रतिषत से अधिक डॉक्टर व इजीनियर इन क्षेत्रों मंे भारत का नाम रोषन कर रहे है।
       कार्यक्रम में सर्वप्रथम एबबीएम के मुख्य सयोजक शैलेन्द्र कालरा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रष्नोतरी प्रतियोगिताऐं जिन्हें वर्तमान में एमबीएम द्वारा जिला सिरमौर में आयोजित किया जा रहा है उन्हें आगामी वर्षों में समूचे प्रदेश  में आयोजित किया जाएगा ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रदेष के विभिन्न हिस्सों से बच्चों को तैयार किया जा सके।
        इस अवसर पर एमबीएम द्वारा आयोजित प्रष्नोतरी प्रतियोगिता के कनिष्ट वर्ग में डीएवीएन हाई स्कूल ददाहु की नियासा व मन्नत ने प्रथम स्थान, कार्मल कन्वेंट स्कूल नाहन की जिज्ञासा व यषपाल ने द्वितीय स्थान व डीवीएन हाई स्कूल ददाहु की श्रुतिका भारद्धाज व सनेहा शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया तथा वरिष्ठ वर्ग में एसबीएन पब्लिक स्कूल नाहन के सुषांत व शगुन ने प्रथम स्थान, डीएवी पब्लिक स्कूल नाहन के अर्पित छेत्री व अभिनव शर्मा ने द्वितीय स्थान तथा अरिहंत इन्टरनेषनल पब्लिक स्कूल नाहन के सुषांत सिंह व सार्थक भारद्धाज ने तृतीय स्थान हासिल किया, जिन्हें मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया।   इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों के अलावा अध्यापक, अभिभावक, अधिकारी व कर्मचारी तथा बडी संख्या में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!