सिरमौर जिला के कालाअंब में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए मामला मंत्रीमण्डल की बैठक में उठाया जाएगा ताकि इस क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों का विस्तार भी हो सके और प्रदेश तथा विशेषकर जिला सिरमौर के युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सके । यह जानकारी उद्योग, तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने गत सांय कालाअंब में चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष भी बतौर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
उन्होने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कांगड़ा में शीघ्र ही इनवेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा जिसमें मल्टी नेशनल कंपनियों और अन्य सभी औद्योगिक घरानों से जुड़े लोगों को प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा । उन्होने कहा कि कालाअंब क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों के विकसित करने की अपार संभावनाऐं है और कालाअंब में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए भूमि का चयन हेतू विभाग को दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं ।
उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योग स्थापित करने के लिए धारा-118 के सरलीकरण पर विचार किया जा रहा है ताकि नए उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि का आंबटन उपायुक्त स्तर पर संभव हो सके । उन्होने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के कामगारों को स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के लिए कालाअंब में ईएसआई अस्पताल खोलने के लिए मामला भारत सरकार के साथ उठाया गया है ताकि कामगारों को बेहतर चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध हो सके ।
उन्होने जानकारी दी कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में आधारभूत सुविधाओं के सृजन के लिए अढाई करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है जबकि इस क्षेत्र की चार सड़कों के उन्नयन के लिए छः करोड़ की राशि भी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है । उन्होने बताया कि मोगीनंद में 132 केवी का सब-स्टेशन स्थापित किया जाएगा जिसका शिलान्यास शीघ्र ही किया जाएगा ताकि औद्योगिक क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके ।
उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्यमियों की समस्याओं के बारे भलीभांति परिचित है और समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी पग उठाए गए है । उन्होने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उद्यमियों द्वारा हिमाचली युवाओं को प्रदेश की नीति के अनुसार 70 प्रतिशत रोजगार प्रदान नहीं किया जा रहा है जबकि प्रदेश में प्रशिक्षित युवाओं की कोई कमी नहीं है इसके बावजूद भी उद्यमियों द्वारा उन्हें रोजगार प्रदान नहीं किया जा रहा है । उन्होने उद्यमियों को निर्देश दिए कि हिमाचली युवाओं को नीतिगत फेसले के अनुरूप रोजगार प्रदान किया जाए ताकि प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या का हल सुनिश्चित हो सके ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कालाअंब में बस स्टैंड, शौचालय इत्यादि के भी भूमि का चयन किया जा रहा है ताकि औद्योगिक क्षेत्र में काम करने लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके । उन्होने उद्यमियों से आग्रह किया कि कालाअंब क्षेत्र को स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त बनाने में अपना रचनात्मक योगदान दे ताकि गंदगी के कारण किसी प्रकार की बिमारी के फैलने की संभावना उत्पन्न न हो । उन्होने औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के लिए सीईटीपी प्लांट तथा डंपर प्लेसर मशीन स्वीकृत करने के लिए उद्योग मंत्री का आभार व्यक्त किया ।
इससे पहले अध्यक्ष चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज दीपन गर्ग ने विधानसभा अध्यक्ष, उद्योग मंत्री सहित अन्य सभी सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत किया तथा चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के विभिन्न मामलों को क्रमवार उद्योग मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया । इस मौके पर एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, महाप्रंबधक उद्योग ज्ञान सिंह चौहान जिला भाजपा समिति के अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी तथा चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।