विधानसभा की सामान्य विकास समिति की टीम द्वारा सिरमौर जिला के प्रवास के दौरान गत सांय उपायुक्त सिरमौर के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे समीक्षा की गई । इससे पहले सामान्य विकास समिति के अध्यक्ष एवं विधायक सुरेश कश्यप के नेतृत्व में इस दल द्वारा श्री रेणुकाजी का दौरा करके पर्यटन की बेहतर संभावनाओं बारे जायजा लिया गया । समिति के अन्य सदस्यों में विधायक सर्व जगत सिंह नेगी, इंद्र दत लखनपाल, रविन्द्र कुमार धीमान और श्री सुन्दर सिंह ठाकुर शामिल थे ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप ने कहा कि श्री रेणुकाजी तीर्थस्थल को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा तथा इस कार्य योजना के तहत श्री रेणुकाजी में पर्यटकों के लिए सुविधाओं का सृजन किया जाएगा । उन्होने जानकारी दी कि रेणुका झील के परिक्रमा मार्ग पर इंटरलॉक टाईलें बिछाई जाएगी जिस पर एक करोड़ 14 लाख की राशि व्यय होगी । उन्होने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इंटरलॉक टाईलें लगाने के लिए शीघ्र निविदा प्रक्रिया पूरी करके निर्माण कार्य आरंभ किया जाए ।
उन्होने कहा कि श्री रेणुकाजी तीर्थस्थल पर पर्यटकों के लिए आधारभूत सुविधाओं का सृजन किया जाना आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक पर्यटक इस क्षेत्र का भ्रमण करके प्रकृति की नैसर्गिक छटा का आन्नद ले सकेगें । उन्होने कहा कि श्री रेणुकाजी पर्यटक गतंव्य के रूप में विकसित होने से जहां जिला सिरमौर पर्यटन की दृष्टि से अंतराष्ट्रीय मानचित्र पर आएगा वहीं पर लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होगें ।
समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायक प्राथमिकता की लंबित पड़ी सभी डीपीआर समय पर तैयार की जाए ताकि सड़कों के सुधार के लिए धन का प्रावधान किया जा सके । उन्होने बताया कि भारी बरसात के कारण जिला में इस वर्ष 22 सड़कों को 41 करोड़ का नुकसान हुआ है तथा सभी सड़कों की मुरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और जिला की सभी सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है ।
उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत प्रथम चरण में 14 करोड़ की नौ योजनाऐं स्वीकृत हुई है जिनमें छः योजनाऐं पच्छाद और तीन योजनाऐं रेणुका निर्वाचन क्षेत्र की शामिल हैं । उन्होने कृषि व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महत्वकांक्षी योजना के तहत अधिक अधिक क्षेत्र को शामिल किया जाए ताकि जिला में लोगों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होने जानकारी दी ब्रिक्स योजना के तहत नाहन निर्वाचन क्षेत्र के लिए 18 करोड़ की एक पेयजल योजना स्वीकृत हुई हैं जबकि छः पेयजल योजनाओं की 131 करोड़ की डीपीआर ब्रिक्स को भेज दी गई है ।
उन्होने गत दिन जलाल पुल पर हुई बस दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते परिवहन और पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि बसों में ओवलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए कड़े पग उठाए जाऐं ताकि ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृति न हो । उन्होने कहा कि ओवलोडिंग को रोकने के लिए सभी एसडीएम को कार्यवाही करनी चाहिए चूंकि प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग को परिवहन व्यवस्था के निरीक्षण की शक्तियां प्राप्त है । उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सभी ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए ।
उन्होंने विद्युत बोर्ड को निर्देश दिए कि जिला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और लकड़ी के खंबों को तबदील करके लोहे के खंबे स्थापित किए जाऐं । उन्होने कहा कि जिन क्षेत्रों में कम वोल्टेज की समस्या है ऐसे क्षेत्रों में उच्च शक्ति के ट्रांस्फार्मर स्थापित किए जाऐं ।
बैठक में समिति के अन्य सदस्यों द्वारा भी विकास की गति को तीव्र करने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए गए । बैठक में उपायुक्त सिरमौर ललित जैन, अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा , अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण महेश सिंघल, अधीक्षण अभियंता आईपीएच जोगिन्द्र सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता विद्युत मनोज उप्रेती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।