जिला सिरमौर में शुक्रवार शाम चूड़धार चोटी समेत हरिपुरधार में ताजा हिमपात हुआ । हरिपुरधार में आज शाम बर्फबारी शुरू हुई है। मां भंगयाणी माता मंदिर परिसर ने भी सफेद चादर ओढ़ ली है और हरिपुरधार समेत चूड़धार चोटी में बर्फ पडऩे का सिलसिला जारी है। पहाड़ों पर बर्फ गिरने से मैदानी इलाको में भी ठंड बढ़ गई है। जिले के उंचाई वाले इलाकों में भी रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है।
हरिपुरधार में आधा इंच बर्फ पड़ गई है। मौसम का यह दूसरा हिमपात है। मैदानी क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए हुए थे, लेकिन बरसने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। गोरतलब है कि हरिपुरधार, नौहराधार समेत अन्य क्षेत्रों में बर्फबारी का इंतजार हो रहा था, क्योंकि कई नकदी फसलें इस पर निर्भर करती हैं।