पंजाब में आगामी 4 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं. विगत दस वर्षों से सत्ता से बाहर कांग्रेस पार्टी ने इन चुनावों के लिए कमर कस ली है. राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री केप्टन अमरिंदर सिंह का जलवा एक बार फिर बिखरने लगा है. गुरूवार को संगरूर जिले की लहरागागा विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी बीबी राजिंदर कौर भट्टल के समर्थन में हुई रैली से कांग्रेस के तेवर स्पष्ट हुए. विगत 25 वर्षों से राजिंदर कौर भट्टल लहरागागा विधानसभा सीट से चुनाव जीतती आ रही हैं. रैली में उमड़ी भीड़ वा लोगों के उत्साह को देखते हुए बीबी भट्टल की लोकप्रियता का अंदाजा दिखाई देता रहा. हालांकि लहरागागा सीट पर इस बार मुकाबला कांटे का है. इस सुरक्षित हाई प्रोफाइल सीट पर राजिंदर कौर भट्टल के सामने राज्य के वित्तमंत्री परमिंदर सुंह ढींढसा चुनाव लड़ रहे हैं. पहले लहरागागा में मुकाबला त्रिकोणीय होने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा था. किन्तु राज्य में तेज़ी से उभर रही आम आदमी पार्टी ने इस सीट के लिए सशक्त उम्मीदवार ना देकर बाकी दोनों उम्मीदवारों के बीच ही जंग स्थापित कर दी है. आम आदमी पार्टी ने लहरागागा से जसबीर सिंह को मैदान में उतारा है. कम्बोज समाज से ताल्लुक रखने वाले जसबीर सिंह सिर्फ अकाली व कांग्रेस का वोट काटने का काम ही कर पायेंगे. विदित हो की अकाली उम्मीदवार परमिंदर सिंह ढींढसा अपना पूर्व निर्वाचन क्षेत्र सुनाम छोड़ कर लहरागागा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसके लिए ढींढसा ने राज्य के कोष खोलते हुए लहरागागा विधानसभा क्षेत्र में पानी की तरह पैसा बहाया. वहीँ बीबी भट्टल के लगातार पांच पंचवार्षिक जीतने का तजुर्बा भी दाव पर लगा है. इन सबके बीच गुरूवार को कांग्रेस की और से बीबी भट्टल के समर्थन में रोड शो करते हुए राज्य में बढती पकड़ के संकेत भी दिए. वहीँ विधानसभा क्षेत्र में बीबी भट्टल के खिलाफ उभर रही नाराजगी की ख़बरों को भी खारिज किया. गुरूवार की रैली में मुनक में पुरे क्षेत्र से आये कार्यकर्ताओं का हुजूम देखा गया.इस प्रभावी रोड शो में पूर्व केन्द्रीय मंत्री परनीत कौर , पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, पूर्व सांसद विजेंद्र सिंगला, पूर्व विधायक गुरचरण सिंह मौजूद थे.
बीबी भट्टल ने बोला हमला – लहरागागा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार राजिंदर कौर भट्टल ने राज्य की अकाली-भाजपा सरकार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा की अकाली-भाजपा सरकार ने पंजाब को दस साल पीछे धकेल दिया है. राज्य में रेत माफिया पैर पसारे हुए है. परमिंदर ढींढसा को सुनाम का भगोड़ा बताते हुए बीबी भट्टल ने कहा की बाहरी उम्मीदवार को लहरागागा की जनता खड़ा भी नहीं करेगी. श्रीमती भट्टल ने परमिंदर ढींढसा के कामों की तुलना में अपने काम गिनवाए.
लहरागागा के लिए ली शपथ- राजिंदर कौर भट्टल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता के लिए शपथ लेते हुए कहा की उनकी सरकार बनने पर हर घर में नौकरी दी जायेगी. हर गाँव में शिक्षा के लिए हाईस्कूल खोले जायेंगे, गाँव के लोगों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए हर गाँव में डिस्पेंसरी खोली जायेगी. इतना ही नहीं गरीबी की रेखा के नीचे वालों, जरुरतमंदों को घर-छत्त मुहैया करायी जायेगी. कांग्रेस की मुनक में हुई इस रैली ने जोरदार कांटे का मुकाबला होने वा पंजाब में अकालियों को टक्कर मिलने के संकेत भी दिखाई दिए.