बद्दी मे भाजपा कार्यसमिति की बैठक से जेपी नड्डा का किनारा

सोलन (विजय ठाकुर )चार्जशीट के बाद बीजेपी फिर से बम फोड़ने की तैयारी में हैं। बद्दी में जारी बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में इसके लिए वकायदा मसौदा भी तैयार हो गया है। तीन दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन बीजेपी ने प्रदेश सरकार को घेरने के लिए नया प्लान तैयार कर लिया है। नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा ने बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य पर एक प्रस्ताव पेश किया, जिसका समूचे सदन ने समर्थन किया।
प्रस्ताव में प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार, माफिया राज, सरकारी संसधानों के दुरुपयोग आदि विषयों को जोरदार ढंग से उठाया गया है। बैठक के दौरान बूथ और मंडल स्तर के अध्यक्षों से उनके कार्य की रिपोर्ट भी ली गई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल, सांसद शांता कुमार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, सांसद अनुराग ठाकुर सभी बीजेपी के विधायक और सांसद भी उपस्थित रहे। इससे पहले बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा यूपी चुनावों की व्यवस्था के चलते इसमें भाग नहीं ले पाए। दूसरे दिन प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर पहले सेशन का शुभारंभ किया ।

बीजेपी कार्यसमिति के दूसरे दिन बद्दी में पार्टी का मंथन जारी है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बैठक में भाग नहीं ले पाए। बताया जा रहा है कि यूपी में मचे चुनावी शोर के चलते वह वहां के लिए निकल गए हैं।
आज की बैठक में प्रदेश प्रभारी श्रीकांत, नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल, कांगड़ा-चंबा के सांसद शांता कुमार, अनुराग ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती मौजूद रहे। बैठक में सतपाल सत्ती ने यहां मौजूद मंडल व बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से समस्त लेखा जोखा मांगा। मंडल व बूथ स्तर पर हुए कार्यों के बारे में भी जानकारी हासिल की। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी कार्यकर्ताओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई। बहरहाल, बैठक जारी है।

You may also likePosts

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!