अजीबो-गरीब हादसे में मारे गए डेंटल कॉलेज के छात्र जितेंद्र के शव का पोस्टमार्टम अब आईजीएमसी शिमला में होगा। चूंकि मामला पेचिदा है, लिहाजा डॉक्टरों ने पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में जितेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए शिमला भेजना ही उचित समझा है। याद रहे कि पांवटा साहिब के कुंजा मतरालियों में शनिवार दोपहर बाद किराए के कमरे में जोरदार धमाके से जितेंद्र की मौत हो गई थी।
उसके बाद से पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। आज शाम तक फॉरेसिंक टीम के पांवटा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। मामले में डाक्टर राघव का कहना है की क्युकि शव काफी जल चूका था व मौत का सही कारण फोरेंसिक जाँच में ही पता लग सकते है इसलिए शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला में करवाना का फैसला लिया गया है |
घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जाने के बाद ही फॉरेसिंक टीम धमाके के सही कारणों का पता लगा पाएगी। छात्र जितेंद्र रामपुर घाट स्थित डेंटल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहा था। वह किराए के मकान में रहता था। कल दोपहर बाद पेश आए हादसे के वक्त धमाका इतना जोरदार था कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। धमाके के बाद कमरे में आग लग गई व बिजली की तारें भी जल गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया गया है।