सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब 850 और 1500 रुपये प्रदान की जाएगी। इस क्षेत्र के लिए 642 करोड़ का बजट प्रस्तावित।एसएसबी में अफसर बनने को कोचिंग के लिए अब राशि 6 हजार की बजाय 12 हजार देने की घोषणा।गृह विभाग के लिए 1609 करोड़ का बजट प्रस्तावित 30 हजार पद भरे जाने का एलान।
शिक्षकों के 8 हजार, डॉक्टरों के 3 हजार, क्लर्क और जेओए के 1000, पैरामेडिकल स्टाफ के 3 हजार, पटवारी के 400, पुलिस विभाग में 1400 और जेई के 100 पद भरे जाएंगे। बिजली बोर्ड में 1000 और अन्य विभागों में 3500 पद भरे जाएंगे।नई पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों के लिए अब सरकार का अंशदान 10 से बढ़कर 14 फीसदी किया। 80 हजार कर्मचारी इससे लाभान्वित होंगे।175 करोड़ का सरकार को अतिरिक्त व्यय करना पड़ेगा।1 जुलाई 2018 से प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा।
अनुबंध पर तैनात कर्मचरियों को अब वेतन प्लस ग्रेड पे प्लस ग्रेड पे का 125 फीसदी दिया जाएगा। पहले ग्रेड पे का 100 फीसदी दिया जाता था।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो 20 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं उन्हें एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी जाएगी।दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी 225 से बढ़ाकर 250 रुपये की।
एचआईवी एड्स से संक्रमित मरीजों को प्रतिमाह अब 1500 रुपये दिए जाएंगे।
इन मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। जननी सुरक्षा योजना के तहत एससी, एसटी और बीपीएल महिलाओं के लिए प्रसव होने पर प्रोत्साहन राशि 1100 रुपये करने का एलान।हिम केयर योजना के तहत मनरेगा में 50 दिन काम करने वाले मजदूर के परिवार को इस योजना का प्रीमियम नहीं देना पड़गा।
आशा वर्कर्स का मानदेय 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 2482 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। 45 से कम उम्र की विधवाओं को नर्सिंग और आईटीआई में प्रशिक्षण के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा।संस्कृत को दूसरी राजभाषा का दर्जा दिया जाएगा।नई खेल नीति बनाई जाएगी।
राज्य व जिला स्तर के एक्रीडिटेडिड पत्रकारों को एक-एक लैपटॉप देने की घोषणा।सेवारत पत्रकारों की मौत पर अब सरकार चार लाख रुपये देगी। पहले यह राशि दो लाख थी।सेवानिवृत्त पत्रकारों की मौत पर सरकार अब 50 हजार की बजाय 1 लाख रुपये देगी।
शिक्षा के क्षेत्र में 15 नए आदर्श विद्या केंद्र खोलने की घोषणा वर्चुअल क्लासरूम दूरदराज के 20 स्कूलों में खोलने का एलान बेचलर और वोकेशनल (बी वॉक) कोर्स शुरू किए जाएंगे शिक्षा में सुधार के लिए स्कूलों में रेमेडियल कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा अटल निर्मल जल योजना का एलान ताकि वाटर फिल्टर से स्कूलों में बच्चों का साफ पानी पीने को मिल सके
रिक्त कार्यमूलक शिक्षकों के पद भरे जाएंगे वाटर कैरियर को अब मानदेय 2400 मिलेगा पार्ट टाइम वाटर कैरियर और अन्य 1000 रिक्त पद भरे जाएंगे
पीटीए पैरा टीचरों को अब नियमित अध्यापकों के बराबर सैलरी मिलेगी। 1-10-2018 को तीन वर्ष कार्यकाल पूरा करने वाले पीटीए पैरा टीचरों को न्यूनतम पे बैंड प्लस ग्रेड पे और महंगाई भत्ता दिया जाएगा। एसएमसी शिक्षकों के मानदेय में 20 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा।शिक्षा पर 7598 करोड़ खर्च करने का बजट प्रस्तावित
हिमाचल में नई विद्युत वहन नीति तैयार की जाएगी। दुर्घटना में मारे गए बच्चों और व्यस्कों के परिजनों को एक समान मुआवजा राशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 500 किलोमीटर नई सड़कें बनाई जाएंगी। 1000 किमी सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के लिए 3921 करोड़ का बजट प्रस्तावित है।
प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से उड़ान परियोजना-2 के तहत तीन शहरों को हेली टैक्सी सेवा से जोड़ा जाएगा।चरणबद्ध तरीके से हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक हेलीपैड बनाया जाएगा। कौशल विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है।
सीएम ने बोला शेयर- चिराग सी ताशीर रखिए, सोचिए मत की घर किसका रोशन हुआ गरीब वर्ग के लोगों को बिजली कनेक्शन फ्री देने की घोषणा
कृषि क्षेत्र में बिजली सब्सिडी के लिए 475 करोड़ का बजट प्रस्तावित
होम स्टे के तहत कमरों की सीमा 3 से चार करने की घोषणा
मुख्यमंत्री स्वजल योजना का एलान आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए पानी का कनेक्शन लेने पर 50 मीटर पाइन बिछाने पर सरकार 50 फीसदी उपदान देगी सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में पेयजल योजनाओं के लिए 1948 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावत मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत आवेदकों की आयु सीमा अब 35 से 45 वर्ष करने की घोषणा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत परियोजना लागत 40 लाख से 60 लाख रुपये करने का एलान