पांवटा साहिब : हाथी की संदिग्ध मौत

बहराल पंचायत में आज सुबह एक नर हाथी को स्थानीय लोगो ने मृत देखा जो की एक व्यक्ति के खेतों में मृत पड़ा  हुआ पाया गया था लोगो ने इसकी जानकारी वन विभाग व वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के अधिकारियो को दी  व वन विभाग व वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के अधिकारियो ने  मोके पर पहुच कर जाँच की व पुलिस को लिखित में एक शिकायत भी दी जिसके बाद पुलिस भी मोके पर पहुच कर जाँच कर रही है |

You may also likePosts

मोके पर पहुचे माजरा वन विभाग के रेंजर ज्ञान ने बताया की की हठी की उम्र लगभग 40  वर्ष है | इससे शुरूआती छानबीन में पता चला है कि उत्तराखंड के राजा जी नेशनल पार्क की तरफ से गजराज ने प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया। इसके बाद खेत में जमकर गेहूं का सेवन किया।

 

बताया जा रहा है कि गजराज का मौके पर ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। यह बात भी स्पष्ट हुई है कि मरने वाले हाथी ने बीती रात ही यमुनानदी को पार किया था, क्योंकि शरीर पर नदी पार करने के निशान भी मिले हैं। करीब 10 साल से हाथियों का सिंबलवाड़ा नेशनल पार्क की तरफ आना-जाना रहा है। यहां तक की एक हाथी स्थाई तौर पर नेशनल पार्क में रह भी रहा है। एक मर्तबा जंगली हाथी नाहन के समीप भी पहुंच गया था। यह भी स्पष्ट हो गया है कि मरने वाला हाथी वो नहीं है, जो पहले से ही नेशनल पार्क में रह रहा है।

 

पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने माना कि मरने वाले हाथी का वजन तीन क्विंटल के आसपास हो सकता है, लिहाजा उसे यहां से नहीं हटाया जा सकता।

 

 

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!