प्रशासन , खनन , पुलिस , वन , विभाग नहीं कर रहे अवैध खनन पर कोई कारेवाही
दिन दिहाड़े ही जामनी वाला रोड पर स्थित जम्बुखाला में लोक निर्माण विभाग की JCB लगाकर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है | यह खनन जम्बुखाला पर बने पुल के नजदीक ही दिया जा रहा है जिससे पुल को भी खतरा हो सकता है | यहाँ लोक निर्माण विभाग की JCB लगाकर लोक निर्माण विभाग के ट्रक से ही बजरी को भरकर ले जाया जा रहा है | इस अवैध खनन से वहा पर बड़े बड़े खड्डे पड़ गये है | मजे की बात यह है की सड़क किनारे हो रहे इस खनन पर सबकी नजर पड़ती है पता नहीं फिर भी कोई कारेवाही क्यों नहीं हो रही ?
में जब खबरोंवाला.कॉम ने वहा पर मोजूद लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियो से बात की तो उनका जवाब था की वन विभाग व स्थानीय लोगो को इससे कोई परेशानी नहीं है व से सारी बजरी रामपुर घाट पर बन रहे रोड पर फिलिंग के लिए ले जा रहे है जिसका ठेका शहर के एक बड़े ठेकेदार के पास है | वही स्थानीय लोगो का कहना था कि यदि सरकारी विभाग ही अवैध खनन को अंजाम देगा तो उनपर कारेवाही कैसे हो सकती है | कुछ लोगो ने बताया कि वन विभाग का एक कर्मचारी भी यहाँ आकर जा चूका है फिर भी अवैध खनन जार्री है | लोगो ने कहा कि वो इसकी शिकायत जल्द उच्च अधिकारियो से करके उचित कारेवाही की मांग करेंगे |