संगड़ाह से लोगों के लाखों के गहने लेकर चंपत बिहार के रहने वाले ज्वैलर राजेश शाह के बैंकों में तीन खातों को आज पुलिस ने सील कर दिया है जनवरी में आरोपी राजेश शाह अपना सामान लेकर फरार हो गया था बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों को चूना लगाने के अलावा आरोपी ने स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की शाखा को भी चूना लगाया है, क्योंकि इस बैंक से आरोपी ने लगभग दो लाख रुपए का ऋण लिया हुआ था।
सोमवार को राजेश शाह के खिलाफ आशा कुमारी पत्नी श्री सतीश कुमार निवासी संगड़ाह के ब्यान पर थाना संगड़ाह मे निम्न धारा 406, 420 IPC के तहत दर्ज हुआ है जिसके अनुसार राजेश शाह पुत्र चलाई शाह गाँव धमकेर जिला मोतीहारी थाना पताई, बिहार हाल दुकानदार सुनार साई शिरडी ज्वेललर्स संगड़ाह शिकायतकर्ता से 5 तोला सोना व अन्य लोगों से भी लगभग 12 तोला सोना जिन्होने उसके पास मुरम्मत के लिए दिया था लेकर कहीं फरार हो गया है । बताया जा रहा है कि राजेश शाह कई और लोगो को भी चुना लगाकर फरार हुआ है | मामले कि पुष्टि सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान ने की है |