राजगढ़ क्षेत्र में उपयुक्त स्थल पर स्थापित होगी विशाल एंटी-हेलगन , चंदोल में खुला आईपीएच को नया उप मण्डल कार्यालय

राजगढ़ क्षेत्र में उपयुक्त स्थल पर विशाल एंटी-हेलगन स्थापित की जाएगी ताकि राजगढ़ क्षेत्र के पझौता, रासूमांदर और हाब्बन इत्यादि क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसलों और विशेषकर फलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा ।

इस आश्य की घोषणा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी मंत्री श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने गत सांय राजगढ़ के पझौता घाटी के गांव चंदोल में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का उप मण्डल कार्यालय का शुभारंभ करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए की । उन्होने कहा कि राजगढ़ को देश में  पीच-वैली के नाम से जाना जाता है इसके अतिरिक्त इस विकास खण्ड के ऊंचाई वाले क्षेत्र हाब्बन, बथाऊधार, पझौता, रासूमांदर इत्यादि क्षेत्रों में सेब को भी उगाया जाता है परन्तु कई बार ओलावृष्टि के कारण फलों और अन्य फसलों  को काफी नुकसान पहूंचता है । जिसके लिए इस क्षेत्र में  एंटी-हेलगन स्थापित करना अनिवार्य है ।

You may also likePosts

महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आईपीएच के उप मण्डल कार्यालय के चंदोल में खुलने से पझौता व रासूमांदर की दस पंचायतों की लगभग 26 हजार आबादी लाभान्वित होगी और इन क्षेत्रों में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा । उन्होने कहा कि इस उप मण्डल के अंतर्गत दो कनिष्ठ अभियंता के अनुभाग कार्यालय  भी सृजित किए गए है ।

उन्होने कहा कि नए सृजित उप मण्डल और अनुभाग कार्यालय में शीघ्र ही स्टाफ की तैनाती की जाएगी । पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान सिंचाई मंत्री द्वारा सवा करोड़ की लागत से निर्मित दो पेयजल और एक सिंचाई योजना का लोकार्पण किया गया । जिनमें 43 लाख की दाड़ो-देवरिया और 51 लाख की बडगला कनहेच पेयजल योजना और  43 लाख से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना नलसर अनोटी शामिल है। उन्होने कहा कि दो पेयजल योजनाओं से 24 गांव व उपगांव की लगभग पांच हजार आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा ।

उन्होने शरगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नलसर-अनोटी सिंचाई योजना के निर्मित होने से इस क्षेत्र की 32 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी और किसान नकदी फसलें उत्पादित कर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करेगें । उन्होने कहा कि पच्छाद में पाईपों के कारण अधूरी पेयजल योजना को डेढ माह के भीतर पूरा कर दिया जाएगा और पच्छाद के लिए चार पाईप ट्रको को भेज दिया गया है ।

सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए  चंदोल में आईपीएच का उप मण्डल कार्यालय खोलने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया ।

उन्होने जानकारी दी कि पच्छाद की विभिन्न सड़कों पर 27 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है जिससे इस निर्वाचन क्षेत्र में सड़कों की स्थिति काफी बेहतर हो जाएगी । उन्होने कहा कि बतौर पच्छाद के विधायक उनके द्वारा मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के समक्ष 19 मांगें रखी गई थी जिन्हें मुख्यमंत्री द्वारा पूरा कर दिया गया है जोकि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है ।

प्रदेश भाजपा के महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर ने इस मौके पर संबोधित करते हुए राजगढ़ में आईपीएच विभाग का मण्डल खोलने की मांग की । उन्होने चंदोल में आईपीएच का उप मण्डल कार्यालय खोलने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया गया । उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यालय में पच्छाद में विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है जिसका सीघा लाभ आमजन को मिल रहा है ।इस अवसर पर पच्छाद भाजपा मण्डलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने भी अपने विचार रखे ।

इस मौके पर मुख्य अभियंता आईपीएच जेएस सोढी, एसई जोगिन्द्र चौहान, एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा, अधीशासी अभियंता आईपीएच अरशद रहमान, अधीशासी अभियंता विद्युत नरेन्द्र सिंह, अधीशासी अभियंता लोक निर्माण केएल चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!