पुलिस थाना कालाअंब के नए भवन का लोकार्पण , कालाअंब में दो करोड़ से निर्मित होगा कामकाजी महिलाओं के लिए होस्टल

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में दो करोड़ की लागत से कामकाजी महिलाओं के लिए होस्टल निर्मित किया जाएगा जिसके लिए तीन बीघा भूमि का चयन कर दिया गया है ताकि औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को ठहरने की सुविधा मिल सके ।

यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने सोमवार को नाहन के समीप कालाअंब में 3.21 करोड़ की लागत से निर्मित पुलिस थाना के नए बहुमंजिला भवन का लोकार्पण करने के उपरंात एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी । डॉ0 बिंदल ने कहा कि बहुमंजिला भवन निर्मित होने से पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधा मिलेगी । उन्होने कहा कि इस पुलिस थाना में कुल आठ पुलिस कार्यरत थे और प्रदेश सरकार द्वारा इस थाना में 9 पदों को सृजित करके भरा गया ताकि जिला की सीमा पर विभिन्न अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सके । उन्होने कहा कि हिमाचल पुलिस को अनुशासन, कर्तव्यपरायणता, और ईमानदारी के लिए पूरे देश में अव्वल माना जाता है जोकि राज्य के लिए गौरव का विषय है ।

You may also likePosts

उन्होने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के विभिन्न विकास कार्याें के लिए सरकार द्वारा 18 करोड़ की स्वीकृत की गई है जिनमें से साढ़े 12 करोड़ की राशि इस क्षेत्र की 24 योजनाओं पर व्यय की जा रही है । उन्होने कहा कि कालाअंब औद्योगिक क्षे़त्र की चार सड़को पर 6 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है जिसका विगत दिनों उद्योग मंत्री द्वारा भूमि पूजन किया गया था। उन्होने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की छः अन्य सड़कों के निर्माण का भूमि पूजन शीघ्र ही कर दिया जाएगा जिस पर साढ़े करोड़ की राशि व्यय होगी ।

डॉ0 बिंदल ने कहा कि  सकेती-विक्रमबाग-खजूरना सड़क के निर्माण पर 12 करोड़ की राशि स्वीकृत करके इसका निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है जोकि पांवटा देहरादून जाने के लिए एक निकटतम मार्ग होने के साथ साथ यह मार्ग पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण होगी और इसका महर्षि मार्कण्डेय वैली नामकरण किया गया है ताकि पर्यटन सुकेती जीवाष्म पार्क देखने के उपरांत मार्कण्डेय वैली की नैसर्गिक छटा का आन्नद लेने के साथ साथ मार्कण्डेय नदी के उदगम स्थल के भी दर्शन कर सके ।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि डॉ0 राजीव बिंदल के गतिशील नेतृत्व में नाहन निर्वाचन क्षेत्र प्रदेश में एक मॉडल विधानसभा बनकर उभर रही है और वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लगभग एक हजार करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाऐं स्वीकृत की गई है जिन पर कार्य भी आरंभ हो चुका है ।

इस अवसर नाहन भाजपा मण्डलाध्यक्ष  दीनदयाल वर्मा और यशपाल शर्मा ने भी अपने विचार रखे ।इससे पहले पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस थाना भवन निर्मित होने से पुलिस कर्मियों को एक अच्छे वातावरण में कार्य करने के अवसर मिलेगें । स्थानीय पंचायत प्रधान राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कालाअंब में पुलिस थाना भवन निर्मित करने के लिए डॉ0 राजीव बिंदल का आभार व्यक्त किया ।

इस मौके पर उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आरके परूथी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण महेश सिंघल, अधीशासी अभियंता लोक निर्माण अनिल शर्मा, अधीशासी अभियंता आईपीएच मंदीप गुप्ता, अधीशासी अभियंता विद्युत राकेश कपूर, पंचायत समिति के अध्यक्षता श्रीमती कविता चौहान, खण्ड विकास अधिकारी अनूप शर्मा, तहसीलदार नाहन नरायण चौहान, ताजमोहम्मद, सुलेमान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
डॉ0 बिंदल द्वारा इस मौके पर जनसमस्याओं को भी सुना गया और अधिकांश शिकायतों का निपटारा मौके पर किया गया । कालाअंब पहूंचने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल का स्थानीय लोगो द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!