पांवटा साहिब में एक 10 महीने की बच्ची पिछले 1 दिन से डाकपत्थर बॉर्डर पर जंगली इलाके में गायब है। पुलिस इस जंगली क्षेत्र में बच्ची की तलाश कर रही है।
बता दें कि इस बच्ची की मां मेंटली डिस्टर्ब है वह बच्ची को लेकर उतराखंड व हिमाचल बोर्डर क्षेत्र में कहीं छोड़ आई है।
मिली जानकारी के अनुसार 10 महीने की बच्ची को लेकर उसकी मां जो कि मानसिक रोगी है। डाकपत्थर बॉर्डर पर देखी गई उनके पति चरणजीत के अनुसार उनकी पत्नी डाकपत्थर बॉर्डर पर रातभर एक बंद दुकान के बाहर पड़ी रही जिसके बाद कोई व्यक्ति आया और उसकी पत्नी के गले से चेन और पैरों से चांदी की पाजेब लेने के साथ साथ उसकी 10 महीने की बच्ची को भी अपने साथ ले गया।
वहीं दूसरी ओर पुलिस को मिली शिकायत में पुलिस को डर है कि मानसिक रूप से कमजोर महिला अपने बच्चे को कहीं जंगल में ना छोड़ आई हो इसके अलावा वहां पर एक बड़ी विद्युत विभाग की नहर भी है । फिलहाल सिंहपुरा चौकी पुलिस टीम इस 10 महीने की बच्ची की तलाश हर और कर रही है।
वही सिंघपुरा चौकी इंचार्ज मदन ने बताया कि 10 माह की एक बच्ची के लापता होने की शिकायत सामने आई है पुलिस टीम का गठन कर तुरंत उस क्षेत्र में छानबीन की जा रही है बच्चे की उम्र महज 10 महीने की है। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र के लोग पुलिस टीम की मदद करें तो बच्ची और जल्दी मिल सकती है