जिला में परिवहन व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के दृष्टिगत उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आरके परूथी ने वीरवार को यहां परिवहन विभाग और हिप्र पथ परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि जिला में लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाए और जिन क्षेत्रों में लोगों को बसें न मिलने के कारण परेशानी पेश आ रही है ऐसे क्षेत्रों का स्वयं दौरा करके समस्या का समाधान अविलंब सुनिश्चित करे ।उपायुक्त ने कहा कि बसों की छतों पर यात्रा करना जोखिमपूर्ण है और छत पर सवारियों के बिठाने तथा ओवरलोडिंग के कारण अधिकांश दुर्घटनाऐं हो रही है जोकि गंभीर चिंता का विषय है ।
उन्होने परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में बसों की छत पर यात्रा करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए ताकि बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके ।क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी राशिद शेख और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने उपायुक्त को जानकारी दी कि जिला मेें लोगों को पेश आ रही परिवहन समस्या का समाधान कर दिया गया है और लोगों से आग्रह किया गया है कि वह परिवहन संबधी समस्या बारे क्षेत्रीय प्रबंध को मोबाईल न0 9418000551 और आरटीओ से दूरभाष न0 01702-225968 पर संपर्क कर सकते हैं ।बैठक में एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, सहायक आयुक्त रामेश्वर दास सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया ।