डयूटी जा रहे युवको को ट्रक ने रोंदा,एक की मौत

विजय ठाकुर(सोलन) नालागढ़ में आज दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक पर सवार होकर कंपनी की ओर जा रहे दो युवकों को ट्रक ने रौंद डाला। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

बद्दी नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 105 पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक सुरेश कुमार उम्र 30 पुत्र मदन लाल गांव व डाकघर स्थविन तहसील बड़सर जिला हमीरपुर की मौत हो गई।

दुर्घटना में बाइक चालक करनेल उम्र 42 पुत्र दिलबाग गांव खरोड़ा तहसील बलाचौर जिला रोपड़ को नालागढ़ अस्पताल में उपचाराधीन किया गया है। लापरवाह ट्रक चालक घटना के तुरंत बाद मौके से वाहन समेत फरार हो गया।

हादसा बागबानिया में हुआ। बाइक सवार दोनों लोग किशनपुरा स्थित उद्योग में ड्यूटी पर जा रहे थे। बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से हिट किया। जिस कारण बाइक पर पीछे बैठा सुरेश कुमार व करनेल दोनों बीच सड़क पर जा गिरे।

सड़क पर गिरने और ट्रक की टक्कर से सुरेश को गहरी चोटें लगी जिस कारण उसने दम तोड़ दिया। डीएसपी साहिल अरोड़ा ने कहा कि मौके से फरार ट्रक चालक का नंबर पता नहीं चल सका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चालक व ट्रक की पहचान कर रही है।up

Related Posts

Next Post
Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!