मामला पावटा साहिब के तारूवाला का है जहां पर एन एच के किनारे ब्लैक स्पॉट होने के बावजूद एक अवैध बार धड़ल्ले से चल रहा है यही नहीं पड़ोसियों की कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर पालिका प्रशासन व पुलिस कोई कड़ी कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है
मिली जानकारी के अनुसार तारूवाला में स्थित गुरुद्वारे से चंद कदमों की दूरी पर व प्राइमरी स्कूल तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से कुछ ही दूरी पर एक बार चल रहा है यही नहीं दूसरी तरफ वन विभाग का कार्यालय भी स्थित है तथा पास में ही एक मंदिर भी है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार नगर पालिका एसडीएम कार्यालय वह पुलिस को की परंतु कुछ रसूखदार लोगों के दबाव में पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है
बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के मालिक ने गंदा पानी पड़ोसियो के घर के आगे छोड़ दिया है जिससे आसपास में गंदगी का आलम है तथा लोगों के जाने के रास्ते में गंदा पानी भरा पड़ा है दर्जनों बार नगर पालिका को सूचना देने के बाद नगरपालिका कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही वही आबकारी व कराधान विभाग जो कि पहले ही इंडियन टेक्नो में घोटाले में भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया है अगर कोई कार्रवाई करने में असफल साबित हो रहा है
जहां गरीब ढाबा संचालकों को तंग किया जा रहा है वहीं इतने बड़े रेस्टोरेंट में बार चलने के बावजूद कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही वहीं सूत्रों के मुताबिक इसमें भी कोई बड़ी सेटिंग सामने आ रही है अब देखना है कि इस धांधली को रोकने के लिए आला अधिकारी को कड़ी कार्रवाई करेंगे या नहीं ग्रामीण रोहित चौहान पुत्र राजेंद्र चौहान व अशोक निवासी तारूवाला इत्यादि ने बताया कि आने जाने वाले महिलाएं परेशान है तथा शराबी शाम को जमावड़ा लगा कर वहां बैठ जाते हैं तथा आती-जाती महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं उनका आरोप है कि प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि इस बार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए