पांवटा साहिब : ऑटो पलटने से तीन लोग घायल

( जसवीर सिंह हंस )ऑटो आज शाम करीब 4  बजे भुपुर में एक ऑटो पलट गया । 108 एम्बुलेंस मोके पर पहुची व घायलों  को सिविल हॉस्पिटल पहुचाया गया | कुछ देर पहले हुए इस हादसे में तीन लोगो को चोटें आई हैं। जहा दो लोगो को तो हलकी मरहम पट्टी करके छुट्टी दे दी गयी है वही एक महिला एक्सरे  किया गया है वो नार्मल आया है | घायलों के नाम सलोचना, संतोष देवी व उषा देवी है |

जानकारी के मुताबिक ऑटो बद्रीपुर से बातापुल की तरफ जा रहा था, व अचानक ही टायर फट गया व ऑटो पलट गया | ट्रेफिक पुलिस मोके पर पहुची जिनमे ट्रेफिक इंचार्ज अशोक कुमार व हेड कांस्टेबल दयाल सिंह व कांस्टेबल विक्रम कुमार व देविंदर कुमार थे व पुलिस  छानबीन में जुट गई है। वही  सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान भी किसी काम से नाहन से पांवटा साहिब  की तरफ आ रही थी व उन्होंने भी मोके पर ड्राईवर से  गाड़ी  रुकवाकर एक्सीडेंट का मोका देखा व चली गयी |

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!