पंचायत सदस्यो की मागे न मानी तो होगा आन्दोलन

(विजय ठाकुर)बिकास खण्ड फतेहपुर के सैंकड़ों पंचायत सदस्यों ने भारतीय मजदूर संघ प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा की अगुबाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए सांकेतिक धरना देकर सरकार को मांगे पूरी न होने की सूरत में आगामी बिस चुनाबों में परिणाम भुगतने की दी चेताबनी ।
साथ ही भांमस नेता की अगुबाई में सरकार से पंचायत सदस्यों के रुके हुए नाममात्र मानदेय को तुरन्त देने के साथ -साथ पंचायत सदस्यों को मजदूर की दिहाड़ी अनुसार मानदेय की मांग सहित पेंशन सुबिधा देने की मांग का ज्ञापन एस डी एम फतेहपुर शशि पाल शर्मा के माध्यम से सरकार ब मुख्यमन्त्री को भेजा गया ।
इस मौके पर रुष्ट पंचायत सदस्यों ने सरकार के नारेबाजी कर जमकर भड़ास निकाली बही चेताबनी भी दी कि अगर उनकी मांगों अनुसार उन्हें राहत न दी गई तो मजबूरन पंचायत सदस्यों को सड़क पर उतरना पड़ सकता है ।बही उनकी अनदेखी का खमियाजा सरकार को आगामी चुनाबों में भुगतना पड़ सकता है ।इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि संघ खण्ड फतेहपुर प्रधान स्वर्ण सिंह ,संदीप पाटिल ,भगबान सिंह सहित सैंकड़ों सदस्य मौजूद रहे ।

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!