( जसवीर सिंह हंस ) पावटा साहिब की पुलिस परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर की आवभगत में इतनी व्यस्त हो गई क्या शहर की सुरक्षा व्यवस्था में चुक हो गई पुलिस की इसी चूक का लाभ चोरों ने उठाया तथा बद्रीपुर के प्रेम विहार से एक घर में सेंधमारी कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी व लेकर फरार हो गए |
जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इस पर रोष जताया है वहीं पड़ोसियों ने भी चोरियों की वारदातों को लेकर विरोध प्रकट किया है मिली जानकारी के अनुसार ए के प्रसाद जो कि वार्ड नंबर 2 बद्रीपुर निवासी है एकाउंट्स का काम करते हैं वह अपने ऑफिस गए हुए थे तथा उसकी पत्नी पड़ोस में यहां शादी में कुछ देर के लिए गई जिसके बाद शाम करीब 3 से 4 बजे के बीच चोर मौके का फायदा उठाकर घर के दरवाजे तथा लोहे की अलमारी तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात ₹5000 नकदी लेकर फरार हो गए बताया जा रहा है कि सोने व चांदी के कुछ जेवरात उन्होंने बेड में कपड़ो के बीच छुपाये हुए थे जिनको चोर चोरी नहीं कर सके | वही मोके पर पहुची पुलिस जाँच में जुट गयी है |
पीड़ित एके प्रसाद ने बताया कि चोरों ने उनके घर में घुसकर सरिये इत्यादि से अलमारी के व अन्य ताले तोड़कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है वहीं इस मामले पर जब पावटा साहिब के एस एच ओ संजय शर्मा को फोन किया गया तो उन्होंने कई बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया |