जानकारी देते हुए क्लब के चेयरमैन बलजीत सिंह नागरा ने बताया कि तीसरे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी गोल्ड हाकी प्रतियोगिता में महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में सेव गर्ल्स पटियाला की रोमांचक जीत । मां यमुना क्लब को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर जीता गोल्ड कप | 1-1 की बराबरी के बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट पर गया जहां पर सेव गर्ल्स पटियाला की खिलाड़ियों ने 3 के मुकाबले 4 गोल कर मां यमुना हाकी क्लब की टीम को हराया
पुरुष वर्ग में सिग्नल जालंधर ने मां यमुना हाकी क्लब को 2-1 से हराकर जीता गोल्ड | पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान पर तेजली यमुनानगर व चतुर्थ स्थान पर हरियाणा एलेवेन तथा महिला वर्ग में तीसरे स्थान पर राय स्पोर्ट्स क्लब तथा चतुर्थ स्थान पर शाहबाद मार्कण्डेय रही इस प्रतियोगिता में गुरुद्वारा पांवटा साहिब का विशेष सहयोग रहता है उनके तरफ से खिलाड़ियों के लिए लंगर व रहने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। वहीं 21000 रुपए स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने मा यमुना हॉकी क्लब को दिए। वहीं सुखराम चौधरी ने इस मैदान के स्कूल विभाग से एन ओ सी लेने के बाद मैदान में ट्रफ लगाने के लिए पूरी राशि उपलब्ध करवाने का आश्वसन दिया।
वहीं मुख्य अतिथि ने भी 21000 रुपए इस आयोजन के लिए मा यमुना हॉकी क्लब को स्वैच्छिक फंड से दिए। नशे के खिलाफ भी इस तरह की प्रतियोगिता कारगार साबित हो रही है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर पांवटा साहिब ,मास्टर गेम्स एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार,अजय कंवर,पुरूवाला पंचायत प्रधान कलम सिंह आदि मौजूद रहे
यह प्रतियोगिता 21-24 नवंबर तक पुरूवाला,व माजरा खेल मैदान में आयोजित की गई तथा रविवार को खाघ एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की|इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की विजेता टीम को ₹51000 तथा उपविजेता टीम को 31000 रुपय नकद राशि व ट्रॉफी दी गई तथा महिला वर्ग में विजेता टीम को ₹31000 तथा उपविजेता टीम को ₹21000 नकद राशि व ट्रॉफी दी गई। इस प्रतियोगिता में मां यमुना हाकी क्लब पांवटा साहिब के प्रधान गुरनाम सिंह,चैयरमेन बलजीत नागरा, उपप्रधान लक्ष्मी चंद अत्तरी, सचिव जाफर अली, मुख्य सलाहकार अर्जुन सिंह नागरा, सदस्य आशिक अली्,व संयोजक नीरज माहेश्वरी का विशेष योगदान रहा है