(नीना गौतम ) टूटी छत के नीचे मौत के साये में राते गुजारने वालों को अब इस खोफ से मुक्ति मिल जाएगी। चौतरफा दवाब पडऩे के उपरांत जिला कुल्लू की रोट ग्राम पंचायत के बजुर्ग दंपति को नया आवास मिलेगा। बीडीओ कुल्लू जयवंती ठाकुर ने बताया कि जैसे गरीब परिवार कामामला हमारे ध्यान में आया तो विभागीय जेई को मौके पर भेज कर तुरंतएस्टीमेट तैयार करवाया। छत डालने के लिए 77 हजार एस्टीमेट बना इससे छत डालने के साथ मकान भी नई लुक के साथ तैयार होगा। लेकिन इस मकान की जर्जर हालत को देखते हुए इसे नए सिरे से बनाने की योजना आवास न बनाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस परिवार को बीपीएल से जोड़ा जाएगा उसके उपरांतमुख्यमंत्री आवास योजना के तहत इन्हें आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी।बात दें अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले सदीक की माली हालत बहुत ही नाजुक है। सदीक अपनी अपंग पत्नी हाजरा के साथ एक कच्चे मकान की जर्जर हालत की छत के नीचे मौत के साये में जिंदगी गुजारने को मजबूर है। इनकी अपनी कोई संतान नही है। भगवान के भरोसे गरीबी के हाल में जीवन यापन कर रहे हैं ।
जबकि 10 माह पूर्व इनके नारकीय जीवन जीने की दास्तान प्रशासन के ध्यान में लाई थी और प्रशासन इमके दरवार भी पहुंचा। कुछ सहायता करने पर घर की खराब छत को रिपेयर करने का भी भरोसा दिया गया था । लेकिन वह आजतक रिपेयर नहीं हुई काफी लंबा समय बीत जाने पर चारों ओर से दवाव पडऩे पर प्रशासन हरकत में आया। अब फिर एस्टीमेट तैयार किया गया। उधर बीडीओ कुल्लू जयवंती ठाकुर का कहना है ऐसे पात्र लोगों की हम जरूर सहायता करेंगे। इस परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत इन्हें जल्द घर बनाने के लिए धनराशि स्वीकृत की जाएगी।