जिला सिरमौर में सोशल मीडिया पर एक पुरानी दुर्घटना का वीडियो वायरल हो गया। इसके साथ ही एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल का लिंक भी वायरल किया जा रहा है। जिसमें जिला सिरमौर के एक निजी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त दिखाई गई है। इसके बाद से जिला सिरमौर पुलिस प्रशासन, सीआइडी व मेडिकल कॉलेज में दुर्घटना की सूचना को लेकर हड़कंप मच गया। इस फर्जी सूचना के बाद सिरमौर प्रशासन में हड़कंप मचा है। पूरी पुष्टि करने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। यह दुर्घटना का मामला 5 जनवरी 2019 का श्रीरेणुका जी विधानसभा क्षेत्र का है।
इस पर पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जिला सिरमौर में हुई एक बस दुर्घटना की खबर को वायरल किया जा रहा है| उन्होंने लोगों को सूचित किया कि इस प्रकार की कोई बस दुर्घटना जिला सिरमौर में नहीं हुई है तथा यह खबर पुरानी बस दुर्घटना की है| उन्होंने अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार की सूचना को बिना सत्यापन अथवा उस खबर की सच्चाई जाने बिना अग्रेषित न करें, किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना फैलाने वाले के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी| संबंधित व्यक्ति तत्काल इस खबर के लिंक को अपने फेसबुक अकाउंट से हटा दें, वरना आपके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी|