कहते हैं कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं अपराधी कितना भी शातिर हो कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सामने आया है गत दिवस पुलिस थाना सदर चम्बा में सूचना मिली थी कि गांव सिडकुण्ड में एक व्यक्ति का शव GSSS स्कूल सिंडकुण्ड के पास पड़ा हुआ है।
पुलिस दल ने मौका पर पाया कि उक्त व्यक्ति जिसका नाम ज्ञान चंद उर्फ हल्कू सूपुत्र चुमारू राम निवासी निवासी सिडकुण्ड (उम्र 50 वर्ष) का है। उपरोक्त व्यक्ति के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। मौका से शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा ले जाया गया। जिसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया।
फोरेंसिक की टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर किया जिसके द्वारा मामला किसी के द्वारा हत्या करने का पाया गया। जिस पर पुलिस थाना सदर चम्बा में भारतीय दंड सहिंता की धारा 302,201 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
अन्वेषण के दौरान गॉव के लोगों से गहनता से पूछताछ करने पर पाया कि मृतक ज्ञान चंद व विशाल कुमार उर्फ निजू निवासी सिदकुण्ड के आपसी रंजिश व मतभेद चल रहे थे। जिसके चलते विशाल कुमार ने मौका पाकर ज्ञान चन्द उर्फ हल्कू की हत्या कर दी।
उपरोक्त आरोपी विशाल कुमार को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करवाने बाद न्यायालय द्वारा 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। घटना के साथ जुड़े हुए महत्वपूर्ण साक्ष्यों को पुलिस द्वारा कब्जा में ले लिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए चंबा की पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को बड़े ही सूझबूझ से हल किया है