सिरमौर पुलिस ने लाखों रुपए की अवैध नकदी सहित पकड़ा गुजरात निवासी साधु आयकर विभाग जांच में जुटा

देर रात राजगढ़ के यशवंत नगर के अंतर्गत आने वाले गिरी पुल पर करीब 8:00 बजे पुलिस के नाके के दौरान हेड कोस्टेबल राकेश कुमार ने एक आर्टिका गाड़ी नंबर gj12 ds2 314 को जांच के लिए रोका तो इस गाड़ी में 6 लोग बैठे हुए थे गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी की डिक्की से 8,99,991 रुपए बरामद हुए

जांच में पता चला कि यह पैसे भारती सन्यास आश्रम नालिया गुजरात ले जाए जा रहे थे तथा इनका मालिक शंकर भारती उम्र 35 वर्ष निवासी कच्छ गुजरात इनके कोई भी कागजात पेश करने में नाकाम साबित रहा इसके बाद पुलिस ने पैसों को कब्जे में लेकर आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने काले धन के रोकथाम के लिए एक कानून बनाया हुआ है जिसमें से दो लाख अधिक नकदी ले जाने पर प्रतिबंध है तथा उनके उचित दस्तावेज रखने के कानून बनाए गए हैं मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पैसे को कब्जे में लेकर आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है तथा आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!