बद्दी में फायर ऑफिसर को 30 हजार रुपए रिश्वत देते रंगे हाथ धरा है। शिकायत मिलने पर विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि फायर ऑफिसर देवेंद्र कुमार ने एनओसी देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिस व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी उसने मामले की शिकायत विजिलेंस में कर दी।
शिकायत मिलने पर डीएसपी संतोष शर्मा की अगुवाई में विजिलेंस की टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की गिरफ्तारी निजी होटल से हुई है।यह कार्रवाई डीएसपी संतोष शर्मा की अगुवाई में हुई और इस टीम में इंस्पेक्टर हंसराज, इंस्पेक्टर संदीप शर्मा, इंस्पेक्टर अजय भारद्वाज, इंस्पेक्टर संदीप कुमार, इंस्पेक्टर तेजराम शर्मा, सब इंस्पेक्टर कमल शर्मा, एचएचसी सुधीर व एचएचसी संजीव भी शामिल रहे।