पाँवटा साहिब : भारतीय जनता पार्टी मण्डल की बैठक सम्पन्न , CAB को लेकर निकाली जाएगी जागरूकता रैली

भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अाज भारतीय जनता पार्टी मण्डल पाँवटा साहिब की बैठक मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पाँवटा साहिब में सम्पन्न हुई।बैठक में ज़िलाध्यक्ष विनय गुप्ता,पुरूषोत्तम गुलेरिया,रामेश्वर शर्मा व विधायक सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहें।

पुरूषोत्तम गुलोरिया एवं विधायक सुखराम चौधरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुये सभी मंडल नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो व सदस्यों को बधाई देते हुये कहा कि सभी अपनी-२ भूमिका को समझते हुये मंडल के लिये महत्वपूर्ण कार्य करेंगे।

उन्होने कहाँ कि 27 दिसम्बर को प्रदेश सरकार अपने सफल दो साल पूरे कर रही हैं।यह दो वर्ष में भाजपा की सरकार ने जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सफलत कार्य किया हैं।जयराम सरकार ने इन दो वर्षों ग़रीबों,किसानों के साथ-२ हर वर्ग के लिये अहम योजनाये शुरू की हैं।जयराम सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर शिमला रिज मैदान में विशाल रैली करने जा रही हैं।जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी अतिथि होंगे।पाँवटा मंडल से 1000 का लक्ष्य रखा गया हैं।शिमला जाने हेतु 20 बसो की व्यवस्था की गई हैं।

बैठक में उन्होने कार्यकर्ताओं को जयराम सरकार के दो साल में हुये कामों को कार्यकर्ताओं को साँझा किया।उन्होने कहाँ की पिछले दो वर्ष में जयराम सरकार ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया हैं।उन्होने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि सरकार के सभी कामों को लेकर बूथ स्तर पर जनता के बीच जाये,ताकि जनता को ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा मिल सके।

उन्होने कहाँ कि CAB के आने से किसी भी भारतीय नागरिक को नुक़सान नही होगा,उन्होने 25 दिसम्बर को होने वाले जागरूकता रैली में कार्यकर्ताओं से भाग लेने का अनुरोध किया हैं।उन्होने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से विशेष अाग्रह किया कि वह जनता के बीच जाकर इस भ्रम को दुर करे।

विनय गुप्ता में बैठक को सम्बोधित करते हुये सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।अरविन्द गुप्ता ने बैठक को सम्बोधित करते हुये नवनिर्वाचित मंडल टीम को बधाई दी।उन्होने कहाँ कि आगामी 25 दिसम्बर को भाजपा मंडल पाँवटा साहिब नागरिक संसाधन बिल को लेकर जागरूकता रैली निकालेगी।ताकि समाज में इस बिल को लेकर फैलाये जा रहे भ्रम को दूर किया जा सके।यह रैली बद्रीपुर शिव मन्दिर से शुरू होकर SDM कार्यालय में ज्ञापन देने के बाद ख़त्म होगी।यह जागरूकता रैली 11:00 बजे प्रात: शुरू होगी।सभी कार्यकर्ता ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में रैली में भाग ले।

बैठक में पुर्व मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी,महामन्त्री हितेन्द्र कुमार,उपाध्यक्ष अशोक चौधरी,शमशाद अली,रमेश तोमर,अनुज भण्डारी,पूनम गुप्ता,मंजू धीमान,सुरेश कुमार,नसीम नाज,शमशेर अली,सतनाम सिंह,अच्छर चौधरी,अशोक चौधरी,शिक्षा रानी,रछपाल सिंह,चरणजीत चौधरी,सुशील तोमर,रोहित चौधरी,पूनम गुप्ता,नरेन्द्र सिंह,मोहन सहोता,पवन चौधरी सहित नवनिर्वाचित मंडल पदाधिकारी व सदस्य व अन्य कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुये।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!